जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) बगड़िया बाल विद्या निकेतन प्रांगण में पुरातन छात्र छात्रा सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुरातन विद्यार्थियों की अगवानी करते हुए सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक केसर सिंह शेखावत ने अपने साथी पुरातन छात्रों के साथ शिक्षकगणों गुलज़ारी लाल वर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, नंदकिशोर पारीक एवं रवि यादव का माल्यार्पण, शॉल, श्री फल एवं साफा पहना कर सम्मान किया।
देश विदेश में अपनी योग्यता से अपना और निकेतन का डंका बजाने वाले, विभिन्न राजकीय उच्च पदासीन एवं निकेतन के गौरव पुरातन विद्याथियों में केसर सिंह शेखावत, नरेन्द्र, भवानी चूड़ीवाला, डॉ चंद्रप्रकाश पारीक, संजीव पारीक, शिव रत्न पारीक, उपेंद्र मिश्रा , तोलाराम जांगिड़, पवन शर्मा, पवन काबरा, मंजू शर्मा, निर्मला देवी, रमेश शर्मा, डॉ मनोज रेहडू, महेश शिवरान, रामकरण ख्यालिया, अरुण वर्मा, मनीष मिश्र, गगन जोशी, शशांक जोशी, मयंक गोयनका, अंकुर गोयनका, कल्पना गोयनका, योगेश गोयनका, विक्रम सोनी, अनूप जोशी, कुशल खरादी, मनोज पांडेय, दीपक पांडेय, चंद्रमौलि पारीक, शायर सिंह, दिलीप सिंह एवं अन्य ने संकल्प लिया कि अपनी संस्था के हितार्थ पुरातन विद्यार्थी संघ सदैव तत्पर रहेगा और आगामी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पुरातन विद्यार्थियों को शामिल होने की अपील की। समारोह को सचिव पवन गोयनका, बी एड प्राचार्य नरेश दाधीच, प्रधानाचार्य मधुलिका मिश्रा, मांटेसरी इंचार्ज निधि जोशी, लेखापाल शुभकरण शर्मा, अध्यापक दिनकर पुजारी, व्याख्यता गणेश पुजारी, हेमंत वर्मा बाबूलाल सैनी आदि ने अपनी उपस्थिति दी।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायकों की चंग की थाप बांसुरी व धमाल की जुगलबंधियों ने हर एक पाँव को थिरकने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम की शुरुआत बगड़िया बी एड महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ अर्चना पुरोहित के निर्देशन में प्रशिक्षुओं विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। योग गुरु एवं निकेतन शारीरिक शिक्षक विमल पारीक के निर्देशन में नन्हे बाल कलाकारों द्वारा गींदड़ नृत्य एवं चंगों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। नगर के प्रसिद्ध लोक गायक सवाई सिंह चौहान, मनोज पांडेय, विकास मिश्रा, परमाननंद ( प्रेम शर्मा), सुभाष जांगिड़, विनय तमोली, मनीष सैन, रामचन्द्र नारनोलिया एवंम अन्य कलाकारों ने देर रात तक सभी को मंत्रमुग्ध किये रखा।
रिपोर्ट : बाबूलाल सैनी
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments