जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जैसलमेर (संस्कार सृजन) पश्चिमी राजस्थान का जैसलमेर जिला अब गवाह बनने जा रहा है बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का | दोनों पिछले चार साल से एक दूसरे के साथ हैं और अब उनकी लव स्टोरी शादी तक पहुंच गई है | कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने जीवन के इस खूबसूरत पल के लिए देश के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशंस में से एक सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है, जहां 6 फरवरी को राजस्थानी हिन्दू रीति-रिवाज से दोनों की शादी होगी |
जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर सम रोड पर स्थित है | इस होटल को जयपुर के एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनाया था | करीब 65 एकड़ एरिया में फैला यह होटल जैसलमेर के खूबसूरत पीले पत्थरों से बनाया गया है | होटल सूर्यगढ़ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है | शानदार लोकेशन और खूबसूरत होटल शाही शादी के लिए बेहतरीन है |
सूर्यगढ़ होटल में शादी समारोह के फंक्शन के लिए अलग-अलग फर्श बने हुए हैं | होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को बहुत पसंद आता है | इस कारण ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के लिए सूर्यगढ़ होटल को ही चुना है | सूर्यगढ़ होटल में बावड़ी नाम से एक जगह है, जो स्पेशल शादी के पर्पस के लिए बनाई गई है | मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं, इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ अग्नि के सात फेरे लेंगे | सूर्यगढ़ होटल में दो बड़े गार्डन लेफ्ट साइड पर स्थित हैं, जहां पर एक हजार से ज्यादा मेहमान आ सकते हैं |
सूर्यगढ़ होटल में सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन शाही शादियों का आयोजन होता है | डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए अप्रैल से सितंबर महीने में बिना अल्कोहल के एक दिन का खर्च करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताया जाता है | वहीं, पर्यटन सीजन में बुक करवाने पर अक्टूबर से मार्च में करीब 2 करोड़ रुपये प्रतिदिन चार्ज किया जाता है |
होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस है | चारों तरफ पीले पत्थरों से बनी नक्काशीदार जालियों के साथ ऊंची बिल्डिंग में लंबे पर्दे लगाकर खूबसूरत बनाया जाता है | यहां डिनर का प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपये चार्ज किया जाता है | स्टार कपल के शादी के फंक्शन भी इसी जगह होंगे |
सूर्यगढ़ होटल फिल्मी सितारों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है | अक्षय कुमार, सलमान खान, करण जौहर, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, फराह खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों की फेवरेट जगहों में से एक है |
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069






0 Comments