जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत आलीसर के मैन बस स्टैंड स्थित बाबा भूरदास महाराज तपोस्थली पर 48 वें वार्षिक मेले को लेकर बुधवार को सुबह से ही तपोस्थली परिसर में बाबा के धूणे पर विशेष सजावट व छतरी पगलिया पर सजावट की । इसके साथ ही सुबह 9 बजे बाबा के धूणे पर श्रद्धालुओं ने खीर पुवा, हलवा, चूरमा आदि का भोग लगाकर अपने परिवार व क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली की मनोकामना की । महंत गंगा दास ने दूरदराज से आए संत महात्माओं की विशेष सेवाएं दी ।
यज्ञाचार्य पंडित महेश शास्त्री ने यज्ञ मंडप पर विधि विधान से यजमानो के जोड़ों की पूजा अर्चना करवा कर यज्ञ मंडप पर पंच कुंडीय की पूजा अर्चना करवा कर यज्ञ हवन शुभारंभ किया गया। यज्ञाचार्य पंडित महेश शास्त्री ने बताया कि सुबह से शाम छ: बजे तक यज्ञ में आहुतियां देकर विधि विधान से आरती के साथ यजमानों व संत महात्माओं , ग्राम जनता के द्वारा मेले का समापन किया जाएगा ।
आचार्य पंडित महेश शास्त्री ने बताया की मेले को 48 वर्ष होने जा रहे हैं । आज तक इस मंदिर के परिसर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में कभी भी ओलावृष्टि नहीं हुई है। बाबा के आशीर्वाद से इस दिन सभी किसान भाइयों और श्रद्धालुओं ने अपने - अपने कुए व बोरिंग बाबा के नाम पर एक दिन के लिए बंद रखे हैं ।
मेला समिति प्रन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष मूलचंद मीणा व प्रन्यास ट्रस्ट के सदस्य गण एवं मेला के अध्यक्ष आलीसर सरपंच प्रभु नारायण यादव बताया कि सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दे रखी थी | जिम्मेदारी पर सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाने में सफल रहे | इसके लिए सभी विद्युत निगम के कर्मचारी , पुलिस प्रशासन, पंचायत प्रशासन, विद्यालय के विद्यार्थी और कर्मचारियों ने मेले में व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई |
मेले में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, कांग्रेस नेता कृष्णकांत जोशी ने मेले में पहुंचकर बाबा के धूणे पर शीश झुकाकर क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति की कामना की । मास्टर श्याम शर्मा ने भी मेले में पहुंचकर सुबह से अपनी सेवा दी ।
मेले में लोगों ने की खरीददारी :-
मेले में पहुंचकर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने पटवा बाजार में खरीदारी की और झूले में झूलने का लुत्फ़ उठाते नजर आए । इस अवसर पर पंचायत समिति के सदस्य लालचंद यादव ने भी पहुंचकर संत महात्माओं से आशीर्वाद लेकर जनता को और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया कि मेरे कार्यकाल में अच्छा विकास कार्य करवाया जाएगा ।
इस मौके पर प्रन्यास ट्रस्ट समिति सदस्य मुकेश कुमावत, विष्णु जांगिड़ , पूर्व वार्ड पंच राम लाल यादव , श्रवण कुमार बुरा , बलदेव शर्मा , राधेश्याम शर्मा , हरक चंद जैन, कमल कुमार जैन , प्रभु नारायण भिंडा , कैलाश चंद पारीक , रामशरण मीणा , गोविंदगढ़ थाना अधिकारी धर्म सिंह चौधरी , चौकी प्रभारी , हस्तेडा विद्युत निगम , हल्का पटवारी ग्राम विकास अधिकारी, उप चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधि व ग्राम जनता अपनी व्यवस्था में लगे रहे ।
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069








0 Comments