नेहरू युवा केन्द्र संगठन का 14वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन जयपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय 14 वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन को सशक्त करने के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सार्थक कर रहा है। युवा शक्ति देश को बदलने की ताकत रखती है। डॉ पूनिया ने कहा कि जल, जंगल, जमीन का संरक्षण आदिवासी समुदाय करता है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए जनभागीदारी से देश को स्वच्छ रखने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया है। आमजन को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए 47 करोड़ खाते खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना में महिलाओं को धुंआ से मुक्ति के लिए दस करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं। बैंकिंग सुविधा के लिए जन धन योजना में 40 करोड़ खाते खोले गए हैं।  डॉ पुनिया कहा कि देश विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन सका है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि देश में विभिन्नता होने पर भी देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। उन्होंने कहा कि युवा जीवन में लक्ष्य बनाकर सकारात्मक के साथ आगे बढ़े। 

कार्यक्रम में झारखंड छत्तीसगढ़ आंध्रप्रदेश महाराष्ट्र एवं बिहार के 220 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने राज्यपाल से भेंट की। साथ ही विधायक दीया कुमारी व महापौर सौम्या गुर्जर व युवा कार्यक्रम संसदीय समिति के सदस्य व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिभागियों को आदर्श ग्राम पंचायत जाहोता का भी भ्रमण करवाया गया। प्रतिभागियों को जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों, 83वीं सीआरपीएफ बटालियन का भी दौरा करवाया गया। युवाओं को स्किल सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया गया। इन अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। 

इस अवसर पर महेंद्र सिंह सिसोदिया राज्य निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन राजस्थान ने कार्यक्रम की जानकारी विस्तारपूर्वक बताई। मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा, संयोजक महेश कुमार शर्मा पूर्व उपनिदेशक, तरुण जोशी, सुरमयी, सुरेंद्र शर्मा, रमेश चंद्र गौतम, नेशनल यूथ अवॉर्डी कुलदीप वर्मा, प्रशिक्षक नरेश निगम, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अविनाश चौधरी, मनोज चौधरी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बाबूलाल वर्मा, मेघा शर्मा, सुरेंद्र भांवरिया, देवेंद्र सिंह जाट एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments