समाज में बदलाव लाने की सख्त जरूरत - कालूराम झाझडिया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) समाज में बढ़ रही कुरीतियां आखिर कब होगी बंद, कुरीतियों के कारण मध्यम वर्ग के लोगों का जीना हो रहा है दुर्बर | जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने मृत्युभोज बंद कराने के लिए कोई नया कानून नहीं बनाया है। 1960 में मृत्युभोज निवारण अधिनियम बनाया गया था। पुलिस को इस नियम का पालन करवाने की ही हिदायत दी गई है। इस अधिनियम की धारा तीन में उल्लेख है कि राज्य में कोई भी मृत्युभोज नहीं कर सकता और न ही उसमें शामिल हो सकता है।


मृत्युभोज एक सामाजिक अभिशाप है - झाझडिया ने कहा जब किसी जानवर का साथी बिछुड़ जाता है तो वह उस दिन चारा नहीं खाता है जबकि 84 लाख योनियों में श्रेष्ठ मानव, आदमी की मृत्यु पर मानव हलुवा-पूड़ी खाकर शोक मनाने का ढोंग रचता है | इससे बढ़कर निन्दनीय कोई दूसरा कृत्य हो नहीं सकता | बंद करो ये मृत्युभोज की कुप्रथा | ये हर समाज के लिए घातक है। 

समाज में फैल रहे अंधविश्वास कुरीतियां पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है और समाज को मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए | हाथ जल स्तर नीचे चला गया है, पाला पड़ने से सभी फसलें चौपट हो चुकी है | किसानों के हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं | जलस्तर नीचे जाने के कारण किसानों के पास एक ही जरिया बचा था पशुपालन वह भी अब बूचड़खाने के भेंट चढ़ चुका है ऐसे में आज किसानों के पास कोई भी विकल्प नहीं बचा है।   इसलिए समाज में फैल रही कुरीतियां तुरंत बंद होनी चाहिए |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments