जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सामोद थाने में कार्यरत हैड कांस्टेबल रामनिवास मीणा के विरुद्ध ग्राम चीथवाड़ी निवासी दीपक कुमार योगी ने पन्द्रह लाख रुपए की मानहानि का मुकदमा चौमूं सिविल न्यायालय में दायर किया है।
दीपक कुमार योगी ने बताया कि रामनिवास मीणा ने उनके विरुद्ध एसडीएम कोर्ट चौमूं में सीआरपीसी 97 के तहत दर्ज मुकदमे में बिना जांच पड़ताल और सम्बन्धित पक्षों से जानकारी किए एक तरफा झूठी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत कर दी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि दीपक योगी द्वारा अपने पुत्र को पावटा स्थित एक शिक्षण संस्थान में बंधक बनाकर रखा गया है जबकि वह वहां नवोदय की तैयारी कर रहा था।
जानकारी होने पर दीपक योगी ने एसडीएम कोर्ट में प्रकरण से संबंधित तथ्य एवं प्रमाण प्रस्तुत किए जिसके आधार पर एसडीएम न्यायालय द्वारा प्रकरण झूठा मानकर निरस्त कर दिया गया। इसके बाद रेणु योगी ने इस संबंध में कार्यालय में परिवाद दायर किया जिस पर एसपी ने जांच करने के लिए थाना सामोद प्रभारी एवं थाना पावटा को निर्देश दिए। थाना सामोद से रामनिवास मीणा जांच करने के लिए 9 जुलाई को पावटा स्थित शिक्षण संस्थान में गए और वहां से बच्चे को लेकर आए और रेणु योगी को बिना समुचित विधिक प्रक्रिया अपनाए सौंप दिया। रेनू योगी द्वारा शिक्षण संस्थान में यह लिख कर दिया गया था कि बच्चा जयवर्धन वहां पिछले 8 महीने से सकुशल अध्ययन कर रहा है और वह अपनी इच्छा से इसको लेकर जा रही है और आगामी 16 जुलाई को वापस शिक्षण संस्थान में भेज देगी। शिक्षण संस्थान को दिए गए इस प्रार्थना पत्र पर पावटा थाना के कांस्टेबल के भी हस्ताक्षर हैं।
रामनिवास मीणा द्वारा बच्चे को लाने के बाद दीपक कुमार योगी को आर्थिक मानसिक एवं सामाजिक रूप से क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय समाचार पत्रों में यह प्रकाशित करवाया कि वह पावटा स्थित शिक्षण संस्थान से बच्चे को बंधक मुक्त करा कर लाया है। इस प्रकार की खबर से दीपक योगी को सामाजिक एवं मानसिक रूप से क्षति पहुंची | अतः दीपक योगी द्वारा स्थानीय न्यायालय में हेड कांस्टेबल रामनिवास मीणा के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा कर पन्द्रह लाख रुपए क्षतिपूर्ति की मांग की है। ज्ञातव्य है कि दीपक योगी ने रामनिवास मीणा के विरुद्ध लोकायुक्त कार्यालय में लोक सेवक के रूप में अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करने के कारण विभागीय कार्यवाही करने हेतु प्रकरण दर्ज करवाया है ।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments