रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया बने निर्विरोध अध्यक्ष

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) महात्मा ज्योतिराव फुले विकास संस्थान की आम सभा सैनी समाज सभा भवन पर पूर्व निर्धारित समय 3 बजे चुनाव अधिकारी प्रहलाद सहाय अधोप्या (संरक्षक) व मदन लाल मालेरिया (पूर्व अध्यक्ष) के मार्गदर्शन में आयोजित की गई ,जिसमे सर्व प्रथम आम सभा में आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया | जिसको आम सभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। बाद में आम सभा की कार्यवाही व चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई,  मौजूदा कार्यकारणी को भंग करके अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सर्व सम्मति से निर्विरोध रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया को अध्यक्ष बनाया गया।  


अध्यक्ष के चुनाव के बाद संपूर्ण कार्यकारणी का भी निर्विरोध गठन किया गया। नई प्रबंध कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष  हीरा लाल जादम, मंत्री ओमकार तंवर, सयुक्त मंत्री मोहन लाल तंवर व कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सैनी महार को  चुना गया।  निर्चाचन के बाद में  निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद सहाय अधोप्या (संरक्षक) ने नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई ।  

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष शंकरलाल अधोप्या, माली विकास समिति के अध्यक्ष घीसा लाल तंवर, मंत्री मदन लाल बागड़ी, भवन निर्माण कमेटी अध्यक्ष सायर सिंह तंवर, सुवा लाल सिंगोदिया, अर्जुन लाल सिंगोदिया, अनिल कुमार सैनी, राम चंद्र फडया, प्रभाती लाल सोनगरिया, मदन लाल सतरावला, डॉक्टर सोहन लाल तंवर, डॉक्टर मान प्रकाश तंवर, सूरज मल ठेकेदार, प्रभाती लाल तंवर, मोहन लाल सिंगोदिया, हीरालाल जादम, हीरालाल पापटवान, भागीरथ सैनी महार, रामकिशोर घाठावाल, कालाडेरा राम चंद्र तंवर, कैलाश सिंगोदिया, बाबूलाल अधोप्या, हरिनारायण अधोप्या, जगदीश पापटवान, छितर, बाबू लाल तंवर, रामेश्वर चंदोलिया, नन्छु बिसनालिया, राज कुमार कांकरवाल, छीतर मल बबेरवाल, प्रहलाद भगत, गजानंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments