वसुंधरा राजे को लेकर मंत्री खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पिछली BJP सरकार के वक्त चलाई जल स्वावलंबन योजना और EPCP को अटकाने-उलझाने के कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री खाचरियावास बोले- वसुंधराजी बहुत सीनियर लीडर हैं। उनका अपना एक रुतबा है। जब आदमी अपनी स्टाइल छोड़ देता है तो उसे राजनीति में नुकसान होता है। मैं जहां भी रहा मेरी जैसी आदत है, वैसा ही रहा। अड़ गया, तो अड़ गया। वसुंधरा जी को ठोक कर बीजेपी में मुकाबला करना चाहिए। घबराना नहीं चाहिए। वो आजकल दबाव में आकर बयान दे रही हैं।

खाचरियावास बोले- वसुंधरा राजे जो बातें कर रही हैं वो दुनिया जानती है। जब से राजस्थान में कांग्रेस सरकार आई है। हमने वसुंधरा जी की एक भी योजना बंद नहीं की है। भामाशाह योजना में जबरदस्त करप्शन हुआ। भामाशाह योजना में 10 लाख तक का ईलाज फ्री नहीं था। उनकी भामाशाह में 3 लाख और हमारी चिरंजीवी योजना में 10 लाख का ईलाज फ्री है। 7 लाख का पैसों में अंतर है। झूठ बोलते शर्म नहीं आती है। 

खाचरियावास ने सवाल खड़े किए कि क्या बीजेपी ने 50 यूनिट तक बिजली फ्री की थी ? एक करोड़ लोगों को पेंशन इनकी नहीं हमारी योजना है। कल को कह देंगे घाट की गूणी में टनल हमने बनाई है। सेंट्रल पार्क हमने बनाया है, बीसलपुर का पानी हम लाए। लेकिन ये सब वो नहीं, हम लेकर आए हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments