जनसुनवाई में उप जिला प्रमुख जयपुर मोहन डागर रहे मौजूद

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन)  जिला परिषद जयपुर सभागार में जिला कलक्टर जयपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जिला कलेक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित की उपस्थिति में हुई जनसुनवाई । जिला कलेक्टर ने कई समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि तय समय सीमा में हो परिवादियो का काम। मैने देखा है एक परिवादी एक काम के लिए तीन - तीन बार चक्कर लगा रहा है |

उप जिलाप्रमुख डागर ने बताया कि इस जनसुनवाई में आमजन की प्रमुख समस्याओ को जिला कलेक्टर ने सुनकर अधिकारियों को समय सीमा पर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। उप जिलाप्रमुख ने जनसुनवाई में प्रमुख रूप से ग्राम उदयपुरिया में सीकर रोड से पूर्व की तरफ स्थित हरदेव में सीसी सड़क बनवाने, बेंनाड रेल्वे स्टेशन की पूर्व दिशा से जेडीए स्कीम रजत विहार तक सेक्टर रोड़ बनवाने, खोरा बीसल से वाया जालसू, रायथल तक ग्रामीण बस शुरू करवाने, खोरा बीसल से ग्राम जयरामपुरा तक जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क का नवीनीकरण करवाने, जालसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिहारीपुरा ढाणी भुरावाली चौमूं नगर पालिका का गंदा पानी के निकास करवाने, जयरामपुरा रोड़ गोविन्दपुरा मुख्य बस स्टैंड पर गति अवरोधक लगवाने, ग्राम पंचायत रामपुरा डाबड़ी में ग्राम पंचायत भवन के लिए बजट आवंटन करवाने सहित अन्य जनहित की समस्याओं को जिला कलेक्टर को अवगत करवाया। जनसुनवाई में आभादी भूमी के पट्टे, खाद्य सुरक्षा, बिजली, पानी सहित समस्याओं को जिला कलेक्टर ने सुना। 

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख जयपुर मोहन डागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन चौधरी ,आमेर उपखण्ड अधिकारी असरदीप बराड़, चौमूं उपखण्ड अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण, सहित पंचायती राज, जयपुर विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, परिवहन, विधुत, विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments