जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश की मेजबानी में 66 वर्ष बाद आयोजित हो रही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी जोकि 4 से 10 जनवरी तक रोहट पाली में आयोजित हो रही है, की तैयारियों को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर जिले के तत्वावधान में 14 से 18 नवंबर तक उदय निवास पर आयोजित हो रहे जिला स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमोद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त के मार्गदर्शन में इस शिविर में जंबूरी के लिए पंजीकृत स्काउट व गाइड दल पूरे जोश के साथ अपने अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय जंबूरी में जिले की स्काउट प्रवृत्ति से सभी पंजीकृत राजकीय व निजी विद्यालयों से पूरी तैयारी के साथ भाग लेने के लिए पुष्पेंद्र शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन मुख्य जिला आयुक्त ने संबंधित संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये है।
जिला स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर में राज्य का गाइड गेट, फूड प्लाजा, कैंप क्राफ्ट, मार्च पास्ट, झांकी, प्रदर्शनी, ग्लोबल डेवलपमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्किलोरामा आदि की तैयारियां जिले के वरिष्ठ ट्रेनिंग काउंसलर के द्वारा करवाई जा रही है। सुरेंद्र पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी के लिए हीरालाल व्यास मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला दल नेता के कुशल नेतृत्व में रोहट के लिए प्रस्थान करेगा। जंबूरी तैयारी शिविर में मेवाड़ की लोक कलाएं, वेशभूषा, खानपान, मिनरल्स, परंपरागत-खानपान, ऐतिहासिक धरोहर, विभिन्न प्रकार की पगड़ी और ज्वेलरी आदि का प्रदर्शन कर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्काउट गाइड में जंबूरी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जंबूरी तैयारी शिविर में तेज शंकर चौबीसा, राधेश्याम मेनारिया, गणपत लाल मेनारिया, श्याम किशोर उपाध्याय, सोहनलाल मेघवाल, जयकुमार गांधी, बख्तावर सिंह देवड़ा, भूपेंद्र जोशी, मांगीलाल गायरी, वरदीचंद मेघवाल, देवी लाल कुमार, रामलाल मेघवाल, वेलाराम बुमरिया, प्रभुलाल मेघवाल, भगवतीलाल साहू, अंजना शर्मा, पार्वती असावा आदि शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि जिले का जंबूरी दल आगामी मंडल तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए 28 जनवरी को जंबूरी मैदान रोहट पहुंचेंगे। उससे पहले जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिले के जंबूरी दल की तैयारियों की समीक्षा करने को लेकर बैठक आयोजित की जायेगी।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments