पूर्व विधायक प्रत्याशी एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज आम आदमी पार्टी कार्यालय मोरीजा रोड चौमूं में पूर्व विधायक प्रत्याशी एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई | जिसमें सभी कार्यकर्ता मिलकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा किए गए कार्यों को चौमूं विधानसभा के अंदर घर-घर जाकर के उनके का कार्य से अवगत कराया जाएगा तथा 2023 में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता पूर्णत समर्पित होकर कार्य करेंगे |

चौमूं के अंदर आम आदमी पार्टी कमर कस के संगठन को मजबूत करते हुए चुनाव लड़ेगी व दिल्ली, पंजाब की तरह राजस्थान की जनता को भी पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे आदि की सुविधाएं जनता को भी मिलेगी | इसलिए अभी से चौमूं विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे | 

इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अबकी बार 2023 के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगे | इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हेमंत अग्रवाल उर्फ सोनू हिंदुस्तानी, एडवोकेट अमित शर्मा ,ओमप्रकाश कुमावत, अजय कुमावत, महेश मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments