कांग्रेस नेता विक्रम सिंह जोधा ने चौमूं थानाधिकारी को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता विक्रम सिंह जोधा ने चौमूं के नवनियुक्त थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा को ज्ञापन देकर चौमूं में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा | 

विक्रम सिंह जोधा ने ज्ञापन में बताया कि बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय, संजय पार्क, नगरपालिका प्रांगण, मोरीजा रोड, गढ़ परिसर में स्थित सुनसान जगह पर ऐसे लोग नजर आते हैं जो न तो किसी व्यापारिक उद्देश्य से आते हैं और न हीं उनका कोई किसी कार्य से लेना-देना होता है और दिखने में भी व्यक्ति स्थानीय या पास के किसी गांव के नजर नहीं आते हैं | ऐसे व्यक्ति लूटपाट की वारदात और मोटरसाइकिल चोरी के उद्देश्य से रेकी करते हैं | 

पूर्व में भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं | बैंकों के बाहर भीड़ में ऐसे लोग नजर आते हैं | इसके साथ ही स्कूलों की छुट्टी के समय बच्चे बस से उतर कर अपने घर को पैदल ही जाते हैं, ऐसे संदिग्ध लोगों से यह भी डर बना हुआ है कि वह लोग बच्चों का अपहरण भी कर सकते हैं | कॉलेज, स्कूल की छुट्टी के समय उस कैंपस में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी बहुत समय हुई है | इसलिए ऐसी जगह पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात होने चाहिए | इसके साथ ही भीड़ भाड वाली जगह पर सख्त निगरानी रखते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है ,उनसे कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए कि वह यहां किस उद्देश्य से आए हैं | इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे का पर्यवेक्षण होना चाहिए कि वह चालू है या बंद और जिस जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं वहां प्रशासन और व्यापारी और आमजन के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना घटित हो तो काम आए | चौमूं की जनता के हितार्थ पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था हो | 

साथ ही यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाए | बस स्टैंड पर निजी मोटर चालक अपनी गाड़ियों को आड़ी तिरछी लगाकर पूरा रास्ता जाम कर देते हैं जो एक प्रकार से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, इसलिए लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले चालकों पर भी कार्यवाही की मांग की जाती है |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments