राष्ट्रीय जंबूरी में उदयपुर के स्काउट गाइड फहराएंगे परचम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी तैयारी शिविर जो कि 14 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रशिक्षण केंद्र उदय निवास पर प्रमोद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त महोदय के निर्देशन में आयोजित समापन समारोह पुष्पेंद्र कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त के मुख्य आथित्य और महक सनाढ्य जिला कोषाध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

हीरालाल व्यास सीबीईओ गोगुंदा जिला दल नेता उदयपुर के रूप में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता करेंगे मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा की तैयारी शिविर को देखकर मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई | उन्होंने स्काउट गाइड कला कैंप क्राफ्ट फूड प्लाजा प्रदर्शनी झांकी एवं स्काउट गाइड दिनचर्या को देखकर कहा कि यह छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा मौका है | बालक अपने जीवन काल में एक जंबूरी में ही भाग ले सकता है | अपने बाल्यकाल में यह उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका है जिसमें स्काउट के माध्यम से स्काउट गाइड राष्ट्रीय नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय लोगों के साथ संस्कृति का आदान प्रदान करेंगे और उनके साथ 8 दिन रहकर स्काउट गाइड कौशल का प्रदर्शन करेंगे |

महक सनाढ्य जिला कोषाध्यक्ष ने कहा जो भी प्रोजेक्ट उदयपुर जिले को दिए गए हैं उनको हम अपना 100% देंगे और राजस्थान का परचम लहराएंगे जिला दल नेता हीरालाल व्यास ने जंबूरी के दल की जिम्मेदारी निभाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया और वे संपूर्ण जंबूरी समय में उदयपुर जिले के अधिकारी के रूप में जंबूरी में शिरकत करेंगे | कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट ने बताया कि कैसे स्काउट गाइड अपने जीवन में स्काउट गाइड रहते हुए कौशल को सीख कर जीवन में अपनाता है और 18वीं जंबूरी एवं इस शिविर में कराई गई तैयारियों की अधिकारियों को जानकारी दी।

तैयारी शिविर की संचालन व्यवस्थाओं में अंजना शर्मा, तेज शंकर चौबीसा, उंकार से राधेश्याम मेनारिया गतिविधि प्रभारी, केदारिया से गणपत मेनारिया, सेरिया से श्याम किशोर उपाध्याय, साकरोदा  से बख्तावर सिंह देवड़ा, अरनिया से सोहन मेघवाल,  आमीवाडा से भेरूलाल,  बदराणा से प्रभु लाल मेरपुर से वेलाराम, करावली से पेमाराम मीणा  खोलडी से लक्ष्मण सिंह राजपूत बड़ी वीरवा से लोकेश चौबीसा लव कुश सलूंबर से अरुण चौबीसा बिछड़ी से वर्दी चंद मेघवाल लोसिंग से डालचंद सुथार दादिया से जयकुमार गांधी एमजीएम गोगुंदा से रामलाल मेघवाल एम एम वीएम से जीवन कालेट शिशु भारती भगवतीलाल साहू चतुर कानोड़ भूपेंद्र जोशी तुलसी अमृत कानोड़ मांगीलाल गायरी रा बा उ मा वि बंबोरा से पार्वती असावा, मेरपुर से चंपा, महाडी से महेश्वरी, एमएमपीएस से सुनीता देवड़ा, दिगंबर जैन से भावना करावली से रीना अमरपुरा जागीर से यश माला उपाध्याय, मंडल मुख्यालय से समा सोलंकी तुलसीराम आदित्य श्यामलाल शांतिलाल बंडा वैशाली सियाल आदि मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया | 

जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों से 26 दल स्काउट और 13 दल गाइड विभाग से राष्ट्र जंबूरी में शिरकत करेंगे | कार्यक्रम के अंत में विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments