जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
लाडनूं (संस्कार सृजन) केन्द्रीय सतर्कता आयोग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के अनुरूप जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन व निर्देशन में आयोजित किये जा रहे ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का समापन समारोह पूर्वक कल किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल.जैन ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा भ्रष्टाचार है। यदि शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक अपने व्यवहार में प्रमाणिकता अपनाएं, तो भ्रष्टाचार पर नियंत्रण संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों में विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर उन्हें ईमानदारी युक्त आचरण की प्रेरणा प्रदान की जानी चाहिए। ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारतः विकसित भारत’ की संकल्पना तभी पूर्ण हो पायेगी, जब देश का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार उन्मूलन में पूर्ण इमानदारी से सहयोग करेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारीलाल शर्मा ने सतर्कता सप्ताह की पूरी अवधि के दौरान होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कहा कि सबके सहयोग और सरकार के निरंतर प्रयास से ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और भारत विकसित देशों की सूची में अपना स्थान बना पाएगा। उन्होंने आभार ज्ञापित करते हुए उन्होंने बताया कि यहां आयोजित सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने में सबका सहयोग मिला।
इस दौरान सतर्कता सप्ताह की सफलता में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़, विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, पीआरओ जगदीश यायावर, समस्त संकाय सदस्यों एवं सपना निठारवाल, कुसुम काला एवं पूजा की फोटोग्राफी के सहयोग के साथ सभी विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069






.jpg)
0 Comments