9 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) पालडीवाला सोसाइटी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 9 दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिओ का विधिवत शुभारंभ पालडीवाला आई टी आई परिसर में हुआ। उद्घाटन समारोह में वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक चोटिया, ब्रिगेडियर एंड ग्रुप कैप्टेन राजेश कुमार, बलारा थानाधिकारी बाबू लाल मीना, पालडीवाला सोसाइटी के राकेश मालवीय, शीशपाल रुहेला रिटायर्ड पी टी आई, ओम प्रकाश जांगिड़ मंचस्थ अतिथि थे ।

9 दिवसीय प्रतियोगिता में 13 तरह के विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित होगी । प्रतियोगिता में इंटर स्कूल,इंटर आईटीआई व ओपन कैटेगरी रखी गई है जिनमें तहसील के 600 युवा व विधार्थी भाग लेंगे। आयोजित समारोह में संस्थान प्राचार्य राकेश मालवीय ने स्वागत भाषण व प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। 

प्रथम दिन बालीबाल के इंटर आईटीआई के मध्य हुए जिनमें प्रथम चरण में सुंदर आईटीआई,इंटर स्कूल में गोयनका इंग्लिश मीडियम स्कूल व कबड्डी ओपन में बासनी, इंटर स्कूल कैटेगरी में महात्मा गांधी स्कूल व बालीबाल में दिसनाऊ की टीम विजेता होकर अगले राउंड में प्रवेश किया। जबकि इंटर आईटीआई कबड्डी प्रतियोगिता में के प्रथम चरण में पालीवाला आईटीआई की टीम द्वितीय चरण में पहुंची । खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेताओं को 26 नवंबर को आयोजित मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

रिपोर्ट - बाबू लाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments