भेरुजी महाराज, महामाया माता, हनुमान जी महाराज, शिव परिवार की सजाई फूल बंगलो झाँकी

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत सरगोठ के खोरे वाली ढाणी के स्थित भेरुजी महाराज मंदिर परिसर में देर रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में भजन संध्या से पहले मैन मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई | 

साथ ही भेरुजी महाराज बालाजी महाराज ,महामाया माता ,शिव परिवार की विशेष फुल बंगलो द्वारा सजावट की गई। इससे पहले भेरुजी के घोड़ले बाबू लाल यादव, कजोड़ मल यादव, कालूराम ककरा लिया, रिटायर वरिष्ठ अध्यापक गजेंद्र सिंह यादव, रिटायर होल्दार एमपी यादव, तेजकरण खातो दिया, वरिष्ठ पत्रकार भगवान सहाय यादव, दिनेश कुमार, डॉक्टर फूलचंद सहित उपस्थित होकर मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम में गायक कलाकार के द्वारा शुभारंभ में गणेश वंदना उसके बाद कलाकारों ने भेरुजी थारो देवरो दिखा दे रे डोला ऐसी प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने में मजबूर कर दिया । इस मौके पर सुबह से भेरूजी के चूरमा दाल बाटी कीप र सदियों का भोग देखकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सुबह से भेरुजी के देवले पर पहुंच कर विश्व राष्ट्रीय यादव समाज के अध्यक्ष रामदेव यादव ने ऐसे कार्यक्रम पहुंचकर शिरकत की और बताया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजनों से पापों का नाश होता है और वातावरण शुद्ध होता है । 

इस कार्यक्रम में भेरुजी महाराज के पूर्व जिला जिला परिषद सुखराम बुनकर, पूर्व जिला पार्षद हनुमान सहाय गोरा, जिला परिषद के जनप्रतिनिधि ओम प्रकाश दुसाद, सावरमल चौधरी, मालीराम मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, कैलाश पाराशर, गजानंद यादव पत्रकार, सान्दसंर से डॉ मुकेश कुमार निशानियां, डॉ महेंद्र खातो दिया, फूलचंद यादव, पूर्व वार्ड पंच भगवती देवी यादव, जय नारायण यादव, बाबूलाल यादव, किशनपुरा से सैनिक विद्या विद्यालय के डायरेक्टर श्रवण कुमार गढ़वाल सहित उपस्थित होकर भेरुजी महाराज के मत्था टेक कर क्षेत्र में खुशहाली की व शांति की गौ माताओं में चल रहा वायरस लीप बीमारी को जल्दी ही खत्म करने की अपील की । इस मौके पर श्रद्धालुओं ने 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक पंगत प्रसादी का आनंद लुफ्त लेते नजर आ रहे थे  ।

रिपोर्ट - भगवान सहाय यादव 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments