गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला उदयपुर के स्थानीय संघ उदयपुर के करीब 600 से भी अधिक कब, बुलबुल स्काउट गाइड एवं उनके प्रभारी स्काउटर, गाइडर सचिव, सहायक सचिव संयुक्त सचिव एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बढ़चढ़ हिस्सेदारी निभाई।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अल सुबह गुलाब बाग स्थित गांधीजी की स्टेच्यू के समक्ष जिला प्रशासन ओर समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में निर्गुण भजनों,रामधुन,नामधुन, रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन आदि से माहौल को गुंजायमान किया। इस अवसर पर बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि ताराचंद मीणा जिला कलक्टर रहे।
इसके बाद गांधी ग्राउंड महाराणा भूपाल स्टेडियम में जिला स्तरीय विशाल देशभक्ति गीत कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा शपथ और शांति मार्च जो कि गांधी ग्राउंड से टाउन हॉल तक निकला में स्काउट गाइड अपने हाथों में देशभक्ति और बापू के जीवन चरित्र, संदेश और नारों की तख्तियां, नेशनल फ्लेग लेकर चल रहे थे। जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि टाउन हॉल में जाकर विसर्जित हुई।
इस अवसर पर राजेंद्र भट्ट संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ.पी.बुनकर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पंकज शर्मा एवं गांधी दर्शन समिति के पदाधिकारी जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग मान्धाता सिंह राणावत, कार्यकर्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आशा मांडावत, समग्र शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र यादव, सचिव स्थानीय संघ सैम्युल फ्रांसिस,प्रेम शंकर सालवी, जिला मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, पलिस कप स्थानीय संघ के स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया।
पाण्डे ने बताया कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय के अधिनस्थ स्थानीय संघों, स्काउट्स गाइड्स यूनिट्स विद्यालयो ने भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें स्काउट गाइड ने भाग लिया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments