फैंटास्टिक गरबा रास रंग में मिसेज इंडिया संग झूम उठी युवतियां

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर में फैंटास्टिक इवेंट एंड वेडिंग प्लानर द्वारा शहर के कचोलिया रोड स्थित केशरगढ़ हवेली में गरबा रास रंग के चौदहवें सीजन का भव्य आयोजन किया गया | जिसमें महिलाएं और युवतियां झूम उठी |

कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य द्वारा पूर्ण विधि-विधान से माता जी की महाआरती का शुभारंभ करके किया गया | इस दौरान 551 दीपकों को प्रज्ज्वलित कर महा आरती की गई |

कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा, रालोपा प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, वंदना दिक्षित, डॉक्टर दीपिका बराला, मनीष गोयल, आलोक जांगिड़, अर्जुन यादव आदि का आयोजक प्रदीप शर्मा द्वारा माता रानी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया |

कार्यक्रम कमेटी के रमेश करीरा ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष सम्मिलित हुए | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थानी बन्नी सॉन्ग फेम कपिल जांगिड़ और मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2021 निशा झरवाल रही |

डॉक्टर दीपिका बराला, डॉक्टर विशाल पारीक, प्रिंसिपल सीमा पालावत ने जज की भूमिका निभाई | जिसमें मिस गरबा, नखराली छोरी, बेस्ट कपल, बेस्ट मेकअप आदि को चुना गया | बेस्ट कपल में पूजा और हिमांशु कुमावत रहे, जिन्हें एमपीएस हॉलिडे की तरफ से 3 नाइट और 4 दिन का मनाली टूर दिया गया | बेस्ट ग्रुप में पारीक ग्रुप विजेता रहा | कुटुंब होटल की तरफ से सभी विजेताओं को फ़ूड वाउचर प्रदान किए गए |

पूरे कार्यक्रम में मन शर्मा, संजय सैनी, नितिन खंडेलवाल, कमलेश सोनी, राजेंद्र सैनी, रामनिवास भोमाका, सुनील चौधरी, हरफूल जाट, घनश्याम यादव, बलराज शर्मा ,महेश यादव,राजेंद्र जांगिड़ ,अनिल सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली रखी | विडियो से देखें पूरी खबर .......!!!

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments