सैनी समाज के बजरंग लाल सैनी बने सर्वसम्मति से अध्यक्ष

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लोसल (संस्कार सृजन) सैनी समाज की मालियों की ढाणी में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से बजरंग लाल सैनी को सैनी समाज लोसल का अध्यक्ष चुना गया | बैठक में लोसल सहित आसपास के इलाकों के सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे | 

अध्यक्ष बनाए जाने के पश्चात कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से विस्तार किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष मेघराज सैनी, राजकुमार सैनी, नागर मल सैनी, राजेंद्र कुमार सैनी, महासचिव सुरेश कुमार सैनी, सचिव सुखदेव सैनी, कोषाध्यक्ष पूरणमल सैनी, व्यवस्थापक सीताराम सैनी, मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सैनी को बनाया गया | इसके अलावा कार्यकारिणी में चौथमल सैनी को संरक्षक एवं हीरालाल सैनी को सह संरक्षक बनाया है |  सलाहकार के रूप में नेमीचंद सैनी (खानड़ी), पार्षद राजेश सैनी, पूर्व पार्षद मनोज कुमार सैनी, नेमीचंद सैनी, भागीरथ मल सैनी, राजेंद्र सैनी, राजकुमार मारोठिया, सांवरमल सैनी एवं भंवर लाल सैनी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया है |

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष बनने के पश्चात समाज के लोगों ने बजरंग लाल सैनी का साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया | नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका में निर्वहन करते हुए समाज हित व समाज उत्थान के लिए कार्य करूंगा | 

इस दौरान चौथमल सैनी ने कहा कि समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक स्तर पर अपनी पकड़ बनानी चाहिए तथा एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समाज की प्रतिभाओं को आगे लाकर  प्रोत्साहित करना चाहिए | इस मौके पर हीरालाल सैनी ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षित और संगठित बनकर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए | इनके अलावा भी बैठक को कई लोगों ने संबोधित किया और संगठित होकर कार्य करने को कहा |  इस दौरान निर्णय लिया गया कि समाज की ओर से आगामी बैठक का आयोजन 30 अक्टूबर को बालिका स्कूल के पास स्थित मालियों के मोहल्ले में किया जाएगा |

रिपोर्ट :- बाबूलाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments