कवयित्री सुशीला सैनी द्वारा सृजित काव्य संग्रह 'पाँखी' का हुआ विमोचन

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

नीमकाथाना (संस्कार सृजन) जाग्रति मंच द्वारा आयोजित 16 वें भव्य अमृतमय शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान संध्याकालीन कार्यक्रम में प्रख्यात कवयित्री सुशीला सैनी के सानिध्य में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।

जिसमें राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कवि-कवयित्रियों ने देर रात तक अपनी कविताओं के माध्यम से समा बांधा तथा समाज-राष्ट्र में घटित घटनाओं पर सकारात्मक सोच के साथ की वर्तमान दशा व दिशा पर प्रकाश डाला, जिसका श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद लिया।

समारोह दौरान क्षेत्र की बेटी प्रसिद्ध कवयित्री सुशीला सैनी द्वारा सृजित काव्य संग्रह 'पाँखी' का विमोचन उपस्थित कलमकारों द्वारा किया गया। संग्रहित कविताओं में बिटिया के शैशवास्था के साथ बुने सपनों का अतिसुंदर व्याख्यान किया गया है। जिसमें एक मां का अपनी संतान के प्रति जो वात्सल्य होता है तथा वह अपना बचपन उसमें झांकती है। रचनाओं में जीवन की विभिन्न अनुभूतियों, उमंगों का वर्णन साफ झलकता है। जो कवयित्री सैनी का साहित्य के प्रति लगाव/रूचि का आभास कराती है।

गाजियाबाद से आए कवि स्वदेश यादव ने अपनी काव्य रचनाओं द्वारा श्रोताओं में सामाजिक की ऐतिहासिक स्थिति के साथ शौर्य,पराक्रम,वीरत्व भावनाओं का संचार किया। क्षेत्रीय कवि देवी सहाय वर्मा और महेन्द्र सिंह कटारिया ने भक्ति संगीत, कुरीति, अंधविश्वास व दुर्व्यसन उन्मूलन पर व्यंग्यात्मक कविताओं से श्रोताओं को आनंद विभोर किया। 

कार्यक्रम में दिल्ली से पधारी नामचीन राष्ट्रीय कवयित्री नमिता नमन ने अपने गीत व कविताओं से पांडाल उपस्थित बच्चें, बुढ़े, युवा नर-नारियों को रोमांचित किया।

राजस्थान ब्रांड एम्बेसडर नन्हीं बिटिया रानी शमरीन मंसूरी ने अपने शब्द लालित्य के साथ महिला सशक्तीकरण,शिक्षा, सामाजिक चेतना, सद्भावना व समाज में बेटी के विकास में माता-पिता की अहम  भूमिका पर व्याख्यान दिया। उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खूब सराहना की।

मंच संचालन जाग्रति मंच संस्था अध्यक्ष रावत सिंह राणा ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम दौरान कैलाश चन्द्र,संजय अग्रवाल, घनश्याम जांगिड़ सहित काफी तादाद में जन समूह उपस्थित रहा ।

रिपोर्ट : महेंद्र सिंह कटारिया 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments