गोवंश के लिए आइसोलेशन सेंटर हो रहा जीवनदान साबित

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) थाना क्षेत्र के गुहाला कस्बे के मोक्षघाट स्थल पर बना लंपी स्कीन डिजीज रोग निदान आइसोलेशन सेंटर अबतक काफी गायों के लिए जीवनदान साबित हो चुका है।

यहां काम करने वाली गौसेवा स्वयं सेवक टीम को गुहाला,नृसिंहपुरी एवं डेहरा-जोहड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में जो भी लंपी रोग से ग्रसित असहाय - निराश्रित गौवंश सड़क किनारे,गली मौहल्ले या फिर खेत-खलिहानों में मिलता है उसे टैम्पो से आइसोलेशन सेंटर में लगभग पन्द्रह दिवस तक रखा जाता है। यहां पर उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जाती है। समय-समय पर आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार लड्डू , दलिया व लापसी तैयार करके रोजाना खिलाया जाता है। पूर्णतः स्वस्थ होने पर स्वतंत्र विचरण करने के लिए पुनः छोड़ दिया जाता है।

गौरक्षकों के द्वारा यहां पर बिजली,पानी,छाया एवं चारा की पूर्ण व्यवस्था की गयी है। रात्रिकाल में एक दो स्वयं सेवक रात्रि विश्राम भी यहीं पर करते हैं जिससे किसी गौवंश को किसी आपातकालीन स्थिति में समय पर संभाला जा सके।

गंभीर रोग ग्रसित गायों के घावों पर दवा लगानें के साथ मरहम पट्टी करने का काम भी स्वयं सेवकों द्वारा नियमित किया जा रहा है। गायों को क्षेत्र के किसानों से हरा चारा इकट्ठा करके खिलाया जाता है। यह कार्यक्रम पिछले बीस दिनों से चल रहा है। जिससे अबतक क्षेत्र के काफी संख्या में गौवंश के लिए जीवनदान साबित हो चुका है। सेवाएं अनवरत चालू है।

प्रकृति प्रेमियों द्वारा इलाज दौरान जो गौवंश मृत हो जाता है,उसको कस्बे से दूर लेकर जाते हैं तथा सम्मानपूर्वक खड्डा खोदकर नमक आदि डालकर दफनाया जा दिया जाता है। इससे आसपास के क्षेत्र में यहां दिन-रात कार्य कर रही टीम की सभी लोग प्रशंसा करने से नहीं थकते हैं।

इन सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समस्त ग्रामीण भामाशाहों तथा रोजी रोटी के लिए बाहर काम धंधे,राजकीय सेवाओं में कार्यरत गौमित्रों के दान- सहयोग से किया जा रहा है।

रिपोर्ट : महेंद्र सिंह कटारिया 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments