रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ वार्षिक महोत्सव संपन्न

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) रचनात्मक कार्य से बच्चों में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, उनके विकास को भी यह महत्वपूर्ण आयाम देता है। यह बात मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने सभागार में वसंत वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11वें वार्षिकोत्सव के दौरान कही |

सीताराम अग्रवाल ने कहा कि शैक्षिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद वसंत वैली विद्यालय के प्रति अभिभावकों में विश्वास है | इस विद्यालय ने 7 वर्षों के दौरान समाज में अपनी एक अच्छी पहचान कायम की है। विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें बधाई दी। 

विशिष्ट अतिथि झुंझुनू स्थित गौरीर सरपंच राजमल बोहरा ने कहा शिक्षा जीवन का विशेष अंग है, विद्या से बड़ा कोई अन्य आभूषण नहीं है,यह ऐसा आभूषण है, जिसकी चमक ही अलग होती है। इसी क्रम में बीईओ मनोज मान ने कहा कि जिस देश में शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा वह देश आगे बढ़ेगा | उन्होंने कहा संस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए नेतृत्व एवं आत्मविश्वास बढ़ता है। 

इस अवसर पर विद्यालय के एमडी वरिष्ठ साहित्यकार करतार योगी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इसी के साथ सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों हॉलीडे, मणिकर्णिका, पुलवामा, रामायण, गीता उपदेश (महाभारत) छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। अभिभावकों ने जोश के साथ उनका उत्साहवर्धन किया | फादर साहब, केसरी, वीमेन एंपावरमेंट, भरतनाट्यम से दर्शकों को मोहित किया  राजस्थानी और गुजराती गरबा की छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति देकर आगंतुक मेहमानों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। 

वाइस प्रिंसिपल विमलकांत योगी के निर्देशन में प्रस्तुत किये गए लघु नाटकों ओल्ड एज होम, अष्टावक्र का शास्त्रार्थ और मेरा भारत महान द्वारा युगांक, तनिषा, प्रखर, अनुज, भरत, अमन, अदविका ने सामाजिक बुराईयों को जड़ से उखाड़ फेंकने का सन्देश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवजीवन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन राजकुमार निरंजन ने की। 

वसंत वैली स्कूल के डायरेक्टर करतार सिंह योगी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ओल्ड एज होम, मेरा भारत महान आष्टावर्क का शास्त्रार्थ आदि भी किया गया। इस एक्ट का निर्देशन शिक्षक विमल ने किया। इस दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले टीचर्स अमित शर्मा, लक्ष्मी मीणा, देवेन्द्र कुमार सेठी, ममता सैनी को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्रधानाचार्य कमलकांत योगी ने किया। 

रिपोर्ट : बाबूलाल भंडारी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments