गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उत्तराखंड (संस्कार सृजन) उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के देहरादून परिसर में सांकेतिक भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक भाषा से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विशेष शिक्षा विभाग के समन्वयक व सहायक प्राध्यापक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांकेतिक भाषा का प्रचलन महाभारत काल से चला आ रहा है औपचारिक रूप से पांचवी शताब्दी में यूरोप में इसके संकेत प्राप्त होते हैं भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के योजना में सांकेतिक भाषा के लिए एक अलग विभाग की संरचना की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी सत्र से विश्वविद्यालय सांकेतिक भाषा पर एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी प्रारंभ कर रहा है जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय पुनर्वास परिषद से इस संबंध में पत्राचार कर पाठ्यक्रम निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
कार्यशाला में सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण देने के लिए विषय विशेषज्ञ जगदीप कौर ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक भाषा के महत्व को स्पष्ट करते हुए बताया कि सांकेतिक भाषा वर्तमान में छात्रों के अध्ययन अध्यापन के लिए बहुत आवश्यक हो गई है और इसके माध्यम से व्यक्ति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित कर सकता है । सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण सभी के लिये आवश्यक है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कैंपस की वर्ष प्राध्यापिका डॉ. भावना डोभाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सांकेतिक भाषा के महत्व को मन की बात में कई बार बताना यह स्पष्ट करता है कि सांकेतिक भाषा हमारे लिए कितनी उपयोगी और महत्वपूर्ण है। प्रतिभागी अविनाश पाटील ने कार्यशाला को बड़ा उपयोगी बताया और इस तरह की कार्यशाला से दिव्यांग जनों की सशक्तिकरण पुनर्वास में कार्यरत व्यक्तियों को सहायता भी मिलेगी। समाज में एक अलग तरह का संदेश सांकेतिक भाषा के द्वारा दिया जा सकता है। प्रशिक्षण में विभिन्न पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें राखी गौर, शशि कला, अशोक पाल सिंह, जन्मेजय अजय कुमार, अनुराग सिंह, सुनील नेगी, राहुल, चेत बहादुर थापा उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments