जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 के परिणाम में विद्वानों द्वारा मां गायत्री के समक्ष श्री श्री 108 गिरधारी दास जी महाराजएवं अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पं. रविन्द्राचार्य के सानिध्य में एवं श्रीमती मंजू शर्मा उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के मुख्य अतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |
कार्यक्रम में विश्वनाथ कौशिक आरएएस, बजरंग सिंह काचरेडा आर्मी ऑफिसर, देवेंद्र जिंदल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चौमूं , गोपाल शर्मा समाजसेवी, प्रदीप शर्मा समाजसेवी, रामसहाय कुमावत वरिष्ठ शिक्षाविद, राजेंद्र कुमावत समाज सेवी , नगेंद्र वशिष्ठ, अनुराग शर्मा अतिथि रहे।
प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी व पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों का माल्यापर्ण कर शॉल व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया| इस दौरान अतिथियों ने प्रथम स्थान सारथी मिश्रा को साइकिल, द्वितीय स्थान छवि टांक को स्मार्ट वॉच ,तृतीय स्थान महक शर्मा को लैपटॉप बैग एवँ 21 प्रतिभाओं को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र और अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पेन व कॉपी देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ हरिओम शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री इंद्र कुमार शर्मा ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को संचालित किया। प्रदेशाध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों एव अभिभावकों का विराज फाउंडेशन के प्रति स्नेह एवं अटूट विश्वास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य गांवों एवं शहरों की प्रतिभाओं को तराशना है तथा शिक्षा के प्रति सजग बनाना है |
कार्यक्रम में पदाधिकारी कृपा शंकर शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, सुनील शर्मा डॉ ओम प्रकाश शर्मा, डॉ राम प्रकाश शर्मा, डॉ बंशीधर शर्मा, डॉ पवन कुमार तिवाडी, एडवोकेट अजय कुमार शर्मा, डॉ महेश ऐरन, श्रीराम शर्मा, अनुराग शर्मा, अशोक रेवड़का, नरेंद्र शर्मा, नारायण लाल शर्मा, रामलाल शेरावत, डॉ सीताराम कुमावत, मक्खन लाल शर्मा उपस्थित रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments