मुकेश मीणा ने की मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा से मुलाकात

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान मे लगातार बंद हो रहे सरकारी बी.एड., एम.एड. कॉलेजो को लेकर शिक्षक शिक्षा समिति के मुकेश मीणा ने की मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा से मुलाकात। समिति के पदाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि राजस्थान मे दो साल पहले 5 सरकारी बी.एड. कॉलेज और अब अजमेर और बीकानेर के दोनो बी.एड, एम.एड. कॉलेज सरकारी की सुस्ती और लापरवाही के कारण बंद हो गये और जल्द ही राज्य के 32 डाइट भी बंद होने के कगार पर है।

मीणा ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी राजस्थान मे ना ही तो माध्यमिक स्तर पर शिक्षाशास्त्र विषय चलता है और ना ही यहां पर अलग से शिक्षा विश्वविद्यालय है जबकि भारत के 17 से भी अधिक राज्यो मे शिक्षाशास्त्र एक विषय के रूप मे चलता है और कई राज्यो मे शिक्षा विश्वविद्यालय भी है।

मीणा ने बताया कि इन सरकारी कॉलेजो के बंद होने का मुख्य कारण है सरकार द्वारा शिक्षक शिक्षा का कैडर नही बनाना तथा शिक्षक शिक्षा के सेवानियमो का ना होना जब तक सरकार सेवानियम और कैडर नही बनायेगी तब तक नयी भर्ती नही हो सकती और यह कॉलेज चालू नही हो सकते और जल्द ही यही हाल डाइटस् का होने वाला है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments