जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आज कला मंज़र संस्था द्वारा राजवंश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राजस्थानी लोक - नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसका मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को खोजना व उनमें अपनी लोक संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। लॉयन्स क्लब(डायमंड)के चैयरमैन सुनील ब्योत्रा ने मुख्य अतिथि व वरिष्ठ चित्रकार व नृत्यांगना प्रतिमा पटनायक ने विशिष्ट अतिथि व निर्णायक के रूप में आयोजन की शोभा बढ़ाई।
कला मंज़र संस्था की संस्थापिका मीनाक्षी माथुर ने संस्था का परिचय देते हुए प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि संस्था अपने उद्देश्यों के अनुरूप अन्य विद्यालयों व संस्थाओं में भी लोक कला व संस्कृति से सम्बंध विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी।
स्कूल की निर्देशिका सीता चौहान जी ने सभी का स्वागत किया तत्पश्चात बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया | जिसमें कुल 14 प्रतियोगी शामिल थे। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल नवल जैन ने धन्यवाद भाषण दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सलोनी , दूसरे स्थान पर करीना व तीसरे स्थान पर नेहा ,चौथे स्थान पर अंजली रही, जिन्हें मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र दिए गए | साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इस दौरान आयोजन में पूजा उपाध्याय, रजनी सिंह, कविता सक्सेना, भावना बंसल, सीमा कावंत, रमेश शर्मा आदि के साथ ही स्कूल का स्टाफ व अभिभावकगण भी शामिल रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments