राज्य परिषद का 72 वां वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन आनन्द वाटिका खेराड,रोहट, जिला पाली में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता गोविंद सिंह  डोटासरा कर रहे हैं। मंचासीन निरंजन आर्य साहब, जिला कलक्टर सिरोही, डॉ. ओम कुमारी गहलोत, रुपराज भारद्वाज, आत्माराम टिबरेवाल, विमला मेघवाल, प्रधान रोहट, राज्य सचिव डॉ.पी सी जैन, उप खण्ड अधिकारी रोहट, एवं अन्य अतिथिगण।

परिषद अधिवेशन में राज्य परिषद सदस्य , लीडर ट्रेनर, प्रदेश के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट,राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, राजस्थान प्रदेश के समस्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं गाइड, स्थानीय पाली जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रोवर्स रेंजर्स स्काउट गाइड।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट, उदयपुर सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन में परिषद के क्रिया कलापों के साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के बिंदु संख्या 44 की अनुपालना में प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के कुशल नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश में 66 वर्ष बाद 04 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में आयोजित होने वाली 18 वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी के सफल आयोजन के लिए अब तक हो चुके कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट निरंजन आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे भारत से इस राष्ट्रीय जंबूरी में पैंतीस हजार स्काउट गाइड ओर उनके प्रभारी सभी राज्यों से शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शार्क देशों के स्काउट गाइड दल भी जंबूरी में भाग लेंगे। 66 वर्ष बाद राजस्थान प्रदेश को यह शौभाग्य मिला है। 

जंबूरी के सफल आयोजन के लिए प्रशासन स्तर पर विभिन्न कमेटीयों के काम काज पर भी संतुष्टि व्यक्त की। तथा मुख्यमंत्री का इस जंबूरी के सफल आयोजन के लिए 25 करोड़ का बजट जारी करने के लिए आभार जताया। निरंजन आर्य ने यह भी बताया कि जंबूरी में जिलों से सहभागिता के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर एवं स्टेट कमिश्नर ने आदेश कर सभी शिक्षा अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है। सभी जिला कलक्टर इस संबंध में मानिटरिंग कर रहे हैं।

अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए स्काउट गाइड प्रदेश के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जंबूरी के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छोडने तथा आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी का आह्वान किया।इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को वार्षिक अधिवेशन के सफल आयोजन व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए स्कार्फ,साफा ओर प्रतीक चिन्ह,शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन पूरण सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने किया | वंही सह संचालन विनोद जोशी सहायक राज्य संगठन आयुक्त अजमेर ने किया। अंत में आभार बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मण्डल ने व्यक्त किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं गाइड गोविंद मीणा एवं डिंपल दवे को डोटासरा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उदयपुर से राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन में सुरेंद्र कुमार पाण्डे, विजय लक्ष्मी वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं गाइड एवं लीडर ट्रेनर सुभाष चन्द्र एवं अंजना शर्मा ने जिले से प्रतिनिधित्व किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments