लालचंद यादव की चौथी पुण्यतिथि पर 603 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) स्वर्गीय लालचंद यादव की चौथी पुण्यतिथि पर तिगरिया निवाणा रोड स्थित जीआईसी स्कूल प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |


इस दौरान आए हुए अतिथियों ने स्वर्गीय लालचंद यादव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की | 603 रक्तदाताओं ने रक्त देकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की | रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, पानी के कैंपर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |

शिविर के मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन, सरपंच प्रतिनिधि और पूर्व जिला पार्षद हनुमान सहाय दुसाद ने की | कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान ही ऐसा काम है जिसको करने के बाद हम किसी के दिल में धड़क सकते हैं | रक्तदान से हम किसी अन्जान की जान भी बचा सकते हैं |

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में देवथला सरपंच कोयली देवी दुसाद, चौमूं नगरपलिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ,गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव, पूर्व प्रधान लालचंद शेरावत, पूर्व प्रधान भगवान सहाय धांसिल, यादव महासभा विवाह सम्मेलन के सरदार यादव, रालोपा महामंत्री छुट्टन यादव, डॉक्टर रामगोपाल यादव एसएमएस हॉस्पिटल, डॉक्टरअरुण यादव, डॉक्टर हनुमान बराला, डॉ. शिखा मील,डॉक्टर प्रदीप, डॉक्टर ओम प्रकाश धमोड़, सीबीओ राम सिंह मीणा, सुल्तान यादव ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा, छात्र नेता नरेंद्र यादव, थानाधिकारी धर्म सिंह, किसान नेता प्रभु चौधरी, गिरधर यादव एएओ, डॉ.एन सी निठारवाल, पंचायत समिति सदस्य कैलाश यादव और हरफूल कुमावत, सुषमा यादव , सरपंच प्रतिनिधि वेद प्रकाश खेदड़ ,सरपंच कंवरपुरा सुमन वर्मा, सरपंच दीप्ति शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मोहन बराला, डॉ कृष्ण गोपाल यादव, सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव, पूर्व पार्षद महेंद्र चौधरी, श्री कृष्ण कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुनीता यादव, विमला यादव, पार्षद बाबूलाल यादव, डॉ. परमेश्वर आदि ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया | 

इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की | ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने सारी व्यवस्थाएं संभाली | मंच संचालन आरके कुमावत ने किया |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments