लाल कुआं दुर्गा पूजा स्थल पर डांडिया गरबा नृत्य 3 अक्टूबर को

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ (संस्कार सृजन) शेखावाटी नागरिक परिषद की ओर से 3 अक्टूबर को शाम सवा 6 बजे से लालकुआं दुर्गा पूजा स्थल पर  गरबा व डांडिया का आयोजन रखा गया है ।

परिषद के सचिव सत्यनारायण सैनी ने बताया कि इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकुमार लखोटिया,राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नीमकाथाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, लक्षमनगढ  उपखंड अधिकारी डॉ कुलराज मीणा, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी लक्षमनगढ पुलिस उप अधीक्षक श्रवण सिंह झोरड़,तहसीलदार भीमसेन  सैनी,थानाधिकारी अशोक चौधरी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ. अशोक चौधरी, लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश जोशी, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी पवन बुटोलिया, लक्षमनगढ तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, तोदी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, बगड़िया निकेतन के सचिव पवन गोयनका, रघुनाथ बालिका स्कूल की संस्था प्रधान गायत्री पोरवाल, ऋषिकुल विद्यापीठ की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा, शेखावाटी नागरिक प्रकोष्ठ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मधु शर्मा, लालकुआं दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष राजकुमार पुजारी व शेखावाटी नागरिक परिषद के झुंझुनू जिलाध्यक्ष मनोज जालान बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे । 

परिषद की प्रवक्ता विमला महरिया व कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी व प्रभाष नारनोलिया ने बताया कि गरबा व डांडिया नृत्य में राजस्थानी व गुजरात सांस्कृतिक इलक दिखेंगी साथ ही कार्यक्रम में नगर की ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थानों की बालिकाओं की ओर से भव्य व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

रिपोर्ट : बाबूलाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments