प्रशिक्षणार्थियों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) नीमकाथाना में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र हंसनला धाम गुहाला पर 16 से 20 अगस्त तक आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण में आज चतुर्थ दिवस सभी संभागीयों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। प्रशिक्षण में नीमकाथाना व पाटन स्थानीय संघ के 55 स्काउट व11 गाइड व 7 साथ स्टाफ सदस्य भाग ले रहे हैं।

शिविर में दौलत राम गोयल प्रधान स्थानीय संघ नीमकाथाना, हजारी लाल सैनी एसीबीइओ नीमकाथाना, मदन लाल भंवरिया समाजसेवी व आजीवन सदस्य अग्रवाल विकास मंच नीमकाथाना के सत्यनारायण अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता,  ग्यारसीलाल, मोहनलाल आदि ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधान गोयल ने एक हट  निर्माण की स्वीकृति दी तथा वीरेंद्र गुप्ता ने 10 किट बॉक्स की स्वीकृति दी।

शिविर में  गिरधारी लाल डागर, हरफूल सिंह मीणा, हरि सिंह शेखावत, रघुनाथ सिंह शेखावत, कैलाश चंद शर्मा, दिलीप तिवारी सहित बसंती लाल सैनी व्यवस्थाओं को संचालित कर रहे हैं । शिविर में स्काउट को शिविर कला, प्राथमिक सहायता,अनुमान लगाना पायनरिंग, सिगनेलिंग मैपिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। यह आंदोलन युवा वर्ग का चरित्र निर्माण कर भावी सुनागरिकता का प्रशिक्षण देता है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments