सेव आवर सिटी और मैसेज शक्ति के संयुक्त तत्वांवधान में आयोजित हुई फोटो प्रतियोगिता

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर सेव आवर सिटी और मैसेज शक्ति के संयुक्त तत्वांवधान में आयोजित फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आज डॉ चिन्मय मेहता, महेश स्वामी और जितेन अग्रवाल द्वारा बनी पार्क स्थित INIFD में  उद्घाटन किया गया ।

सेव आवर सिटी की चेयरमैन अनु सोगानी ने बताया कि 19 से 21 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में दो विषयों - भारतीय संस्कृति और भारतीय विरासत को दर्शाती हुई देश भर से आयी 150 फोटो में से 40 प्रदर्शित की गयी हैं ,जिनमे से 4 को प्रथम व् द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में साक्षी जैन एवं आरुषि अग्रवाल प्रथम ,वीरेंद्र शर्मा एवं वड़ोदरा के श्रेय शाह द्वितीय रहे।

प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए दीवा करनानी, वैष्णवी सोनी, ख़ुशी दागल, प्रखर गुप्ता, शिवानी शर्मा को विशेष जूरी सम्मान दिया गया। तीनों अतिथि वक्ताओं ने युवा छायाकारों के साथ इस क्षेत्र से जुड़े अपने अनुभव साझा किये साथ ही उन्हें इस कला को और बेहतर बनाने के लिए विशेष टिपण्णिट्यां भी दीं। कार्यक्रम के शुरुआत में कमला पोद्दार ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक पोद्दार तथा मैसेज शक्ति के चेयरमैन सत्यजीत मजूमदार ने सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया ।  


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments