भामाशाह सुगन चंद शर्मा ने वितरित की स्कूली बच्चों को स्टेशनरी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़  (संस्कार सृजन) शहीद बहादुर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजासर बड़ा में भामाशाह सेवानिवृत्त व्याख्याता सुगन चंद शर्मा ने कक्षा 1 से 5 तक के 115 तथा 73 नए प्रवेशार्थियों को स्टेशनरी बांटी । प्रधानाचार्य अंबिका चौधरी ने बताया कि विद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह की प्रेरणा से विद्यार्थियों को भामाशाह शर्मा ने स्टेशनरी का वितरण किया।


शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि भामाशाह शर्मा का प्रधानाचार्य ने प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया विद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है | गत वर्ष कक्षा 12 में 65 विद्यार्थियों ने अध्ययन करते हुए अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की है जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है | ग्राम वासियों द्वारा विद्यालय विकास में अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है जिसकी बदौलत 13 लाख की लागत से प्रार्थना स्थल पर टिन शेड का निर्माण एवं फर्श डलवाया गया है जो ग्राम वासियों के सहयोग एवं सरकारी योजना से निर्मित हुआ है |

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक प्यारेलाल ढाका, प्रेम मनोहर, हेमदान बारेठ, बीरबल सिंह, हरलाल भूरिया, बनारसी देवी हरिराम, भगवान सिंह फगेड़िया सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने किया।

रिपोर्ट - बाबू लाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments