चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हुआ तिरंगा रैली का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा, राजस्थान सरकार के अभियान के तहत चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रा. बा. उच्च प्रा. विद्यालय रघुनाथपुरा जयपुर पश्चिम के बच्चो ने भाग लेकर कार्यक्रम को रोचक बनाया |



इसमे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रदेशाअध्यक्ष स्पर्धा चौधरी के नेतृत्व व पर्यावरणविद् डॉ. नरेंद्र भूषण सिंह के सहयोग से तिरंगा रैली व पौधारोपण किया गया। जिसमे विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुशील कंवर ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर विभिन्न किस्मों के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार की चेयरपर्सन डाॅ.चन्द्रकला गोठवाल ने बताया कि हमारा देश को 75 वर्ष हो गये आजाद हुए। 

इस अवसर पर हंसराज चौधरी, रीजेंसी वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, लॉर्ड कृष्णा स्कूल की निदेशक सुनंदा, कुमावत कॉलोनी विकास समिति संरक्षक फूल कंवर, ब्राह्मण समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, युवाम ला इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेंद्र जाखड़, एडवोकेट शारदा चौधरी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुदित गुप्ता, पायल चौहान, एसबीआई प्रबंधक राम सिंह नाथावत रिटायर्ड, प्रवीन रावत, उमा जाखड़, विमला कुमावत, सोनी देवी, प्रमोद चौधरी व राकेश मीणा, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र रत्रा, जयदीप सिंह व विद्यालय के बच्चों सहित सभी ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments