गौवंश को लम्पी रोग होने की सूचना मिलने पर मौके पर भेजा चिकित्सालय

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार सृजन) जिला मुख्यालय चूरू के आवारा गौवंश में लम्पी रोग फैल गया है। जानकारी के अनुसार रीको एरिया की रोड़ नंबर दो के पास एक आवारा सांड वायरस जनित लम्पी स्किन डिजीज रोग से ग्रसित है। यह सांड मुख्य सड़क के किनारे खुले में बैठा हुआ है। इसी प्रकार बहड़ सर्किल के पास, पशुपालन विभाग के निकट, धर्म स्तूप के पास, सब्जी मंडी सहित शहर में कई स्थानों पर लम्पी रोग से पीड़ित आवारा पशुओं को देखा जा सकता है। यहां प्रशासन ने शीघ्र ही उचित व्यवस्था नहीं की तो यह बीमारी बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है।


नागरिकों ने कहा कि अभी तक तो यहां आवारा पशुओं में फैली इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा मिशन मोड पर कार्य किए जाने जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है। इस संबंध में पशु पालन विभाग चूरू के सहायक निदेशक अशोक शर्मा को पत्रकार एवं फिल्म निर्माता राजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा अवगत करवाने पर उन्होंने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए विभाग सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है। शिविर लगाए हैं, सैंपल लेकर जांच की जा रही है। सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि जिले में 203 क्रियाशिल संस्थाएं हैं। अलग से टीम बनाई गई है, सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है। शर्मा ने कहा कि कलेक्टर से भी निवेदन किया है कि नगर परिषद से फोगिंग करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि यह रोग गौवंश में अधिक फैल रहा है। सहायक निदेशक अशोक शर्मा को रीको एरिया की दो नंबर रोड़ पर आवारा सांड के लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित होने की सूचना मिलने के आधा घंटे के भीतर ही डॉक्टर अदरीश खान मौके पर पहुंचे और सांड को इंजेक्शन लगाए। यहां सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान अंसारी, रणवीर सिंह जोड़ी व धर्म पाल शर्मा ने सड़क किनारे अपना वाहन रोककर सांड को इंजेक्शन लगाने में डॉक्टर अदरीश खान का सहयोग किया। यहां पशु पालन विभाग की इस सतर्कता की आसपास के लोगों ने सराहना की है।

रिपोर्ट - राजेंद्र सिंह 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments