चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य ने चौमूं तहसील के गोविन्दगढ़ स्थित फाइन ग्रो इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड का वास्तु परीक्षण कर उपाय बताए |
इस दौरान अखिल राज्य ट्रेड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान में रजनीगंधा के डीलर विष्णु भूत, पार्टनर महेद्र तोदी की फैक्ट्री का वास्तु परीक्षण किया |
इस दौरान लक्ष्मणगढ़ से पत्रकार बाबूलाल सैनी ,महेंद्र तोदी, विष्णु भूत को बाबा श्याम का दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया बाबा और बाबा श्याम की कृपा बनी रहने का आशीर्वाद दिया |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
0 Comments