हर घर तिरंगा रैली निकाल कर लगाए तिरंगे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार सृजन) जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं ने संयुक्त रूप से सभी संकाय सदस्यों के साथ मिलकर तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली को कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 


इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक देशवासी के लिए स्वाभिमान का पर्व है। यह देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले उन शहीदों को भी सच्ची श्रद्धांजलि का अवसर है। उन्हीं की बदौलत हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन तक देश भर में हर घर पर तिरंगा फहराएगा जाएगा। रैली के दौरान छात्राओं ने महाश्रमण विहार, भिक्षु विहार आदि में भी तिरंगे लगाए गए। तेरापंथ युवक परिषद के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री योगेश कुमार ने रैली को आशीर्वचन देते हुए कहा कि युवा शक्ति देश का आधार होता है। 

जब युवा अंगड़ाई लेता है तो उसका असर पूरे देश में परिवतनकारी होता है। उन्होंने राष्ट्रप्रेम की भावना को हर युवा में बलवती करने की आवश्यकता बताई तथा कहा कि आज यंग इंडिया, हेल्थी इंडिया और स्ट्रोंग इंडिया की जरूरत है, जो इन विद्यार्थियों पर निर्भर करता है। रैली ने जैन विश्व भारती एवं विश्वविद्यालय परिसर में सभी कार्यालयों कुलपति, रजिस्ट्रार, एकेडमिक ब्लाॅक, सचिवालय, भिक्षु विहार, समण संकाय आदि में पहुंच कर वहां तिरंगा लगाया और फिर चैथी पट्टी होते हुए विभिन्न मार्गों से निकल कर पहली पट्टी होकर वापस विश्वविद्यालय पहुंची।

इस दौरान रैली में प्रो. नलिन के. शास्त्री, प्रो. बीएल जैन, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, एनसीसी प्रभारी डा. आयुषी शर्मा, डॉ.बलवीर सिंह चारण, डॉ.आभासिंह, डॉ.अनिता जैन, प्रगति चैरड़िया, देशना चारण, डॉ.भाबाग्रही प्रधान, अभिषेक चारण, डॉ.प्रगति भटनागर, श्वेता खटेड़, प्रमोद ओला आदि लोग उपस्थित रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments