कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतंत्रता के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी‌। 

पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि भारत के इतिहास में नेताजी जैसा कोई व्यक्तित्व नहीं हुआ, जो एक साथ महान् सेनापति, वीर सैनिक, राजनीति का अद्भुत खिलाड़ी और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरुषों, नेताओं के समकक्ष साधिकार बैठकर कूटनीति तथा चर्चा करने वाला हो। भारत की स्वतंत्रता के लिए सुभाष चंद्र बोस ने संपूर्ण भारत में अलख जगाया। बोस प्रकृति से साधु, ईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से देशभक्त थे। जिनके पाँव लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटे। नेताजी में सच्चाई के साथ खड़े होने की अद्भुत क्षमता थी। 

इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुलिया, पार्षद अशोक कुमार रच्छौया, सरपंच मुकेश मीणा, मनोहर सरावता, महंत योगेश्वर दास शर्मा, अशोक यादव, सुरेश फौजी, गेंदी लाल सैनी, राकेश करवा, कमलेश मीणा, रामलाल फौजी, सरवन शर्मा, चौथमल सैनी, मदन बागड़ा, शिवम शर्मा, शिंभू दयाल मीणा, रामकिशोर मीणा, सोहन यादव, प्रभु दयाल शर्मा, बनवारी शर्मा, तुलसीराम पवार, बलराम चौधरी, मदन स्वामी, महेश कुमावत, असलम कुरेशी, इमरान कुरेशी, एमडी भदाला, जगदीश सैनी, बंशीधर यादव, सुंडा राम, सुभाष सैनी, कल्याण डागर, नानूराम जाट, भगवान सहाय हरसोलिया, राकेश इंदौरा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments