जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) M.I. स्थित भेरोसिंह शेखावत सभागार ऑफ कॉमर्स भवन अजमेरी गेट पर 4 सितम्बर 2022 रविवार को एक हाथ मदद की ओर संस्था द्वारा दूसरा सर्वे समाज प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम मे स्टूडेंट्स टेलेंट अवार्ड के साथ साथ होनेस्टी अवार्ड और जज़्बा ए इंसानियत अवार्ड 2022 को भी शामिल किया गया है।
संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई ने बताया की 4 सितंबर को होने वाले समारोह में राजस्थान के झुंझनूं , पिलानी, सीकर, नीम का थाना, सामोद, रोजडी, जयपुर से आने वाले विधार्थी जिन्होंने माध्यमिक बोर्ड 2022 के कक्षा 10th ,12th में 80 % या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार स्टूडेंट्स को मोमेंटो , सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी में होनेस्टी अवार्ड 2022 को शामिल किया है जिन्होने सड़क पर पड़ा मिला किमती सामान को उसके मालिक को लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है को सम्मानित किया जाएगा।
इसी कड़ी में जज़्बा ए इंसानियत 2022 अवार्ड भी रखा है ये अवार्ड उन व्यक्ति व संस्था को दिया जाएगा जिन्होने कोरोनाकाल या सामान्य दिन में इन्सान होने का कर्तव्य निभाकर इंसानियत को जिन्दा रखने का जज़्बा रखते हो उन्हे इस अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम मे डॉक्टर्स, सीनियर पत्रकार साथीगण, यातायात पुलिसकर्मी, सफ़ाई कर्मीयों को भी शामिल किया गया है। इससे पहले संस्था की ओर से अक्टूबर 2019 में 160 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया था साथ ही थोई ने कहा की संस्था का दुसरा प्रतिभा समारोह 4 सितम्बर को जयपुर में होने जा रहा है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments