जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण केन्द्र जगतपुर, जयपुर में दो दिवसीय स्काउट गाइड आर्गेनाइजिंग कमिश्नर की बैठक आयोजित हुई। पहले दिन बैठक में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गोपाराम माली, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल, राज्य सचिव पी सी जैन ने गत वर्ष की उपलब्धियों का मूल्यांकन कर चालू सत्र के लक्ष्यों एवं नवाचारों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश के सभी सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड, सी.ओ स्काउट व गाइड शामिल हुए।
अंतिम दिन बैठक को निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट राजस्थान ने सभी आर्गेनाइजिंग कमिश्नर को निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने ओर प्रदेश की स्काउट गाइड संगठन को नवीनतम ऊंचाईयों पर ले जाने के हरसंभव प्रयास करने के साथ ही आगामी राष्ट्रीय जंबूरी आयोजन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबध में समीक्षा कर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी लते हुए कहा कि जंबूरी को प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गौरव दिलाने के लिए सभी को एकजुट प्रयास की आवश्यकताओं पर बल दिया।
आर्य ने अपने उद्बोधन में प्रदेश के सभी राजकीय, निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं के लिए उनकी आयु वृर्ग अनुसार कब,बुलबुल, स्काउट,गाइड, रोवर रेंजर यूनिट पंजीकरण एवं सक्रिय संचालन को अनिवार्य बताया एवं इस संबंध में ज़िम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के लिए भी आश्वस्त किया।
गौरव अग्रवाल निदेशक माध्यमिक शिक्षा होंगे मानद स्टेट कमिश्नर स्काउट राजस्थान आर्य ने इस अवसर पर यह भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर भारत स्काउट गाइड संगठन को गौरव अग्रवाल निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग को स्टेट कमिश्नर स्काउट राजस्थान नियुक्ति किया है जिससे भारत स्काउट गाइड संगठन को प्रदेश स्तर पर बल मिलेगा |
आर्य को इंटरनेशनल कमिश्नर स्काउट बनने पर दी बधाई | इस अवसर पर सभी ने आर्य को इंटरनेशनल चीफ कमिश्नर स्काउट बनने के लिए बधाई दी।
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments