जयपुर में नागरिक विकास समिति ने लिया ये बड़ा फैसला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विद्याधर नगर सेक्टर 4 नागरिक विकास समिति के महासचिव एवं समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने बताया कि वार्ड 24 ग्रेटर के सोशल मीडिया के सभी मंचों एवं ग्रुप्स के माध्यम से सूचित किया गया था कि सेक्टर 4 में समिति के पदाधिकारियों ने प्रायः देखा एवं महसूस किया है कि सेक्टर 4 के बच्चे गली एवं सार्वजनिक सड़कों पर खेल रहे हैं, जबकि सेक्टर 4 में चार बड़े सरकारी सार्वजनिक पार्क उपलब्ध है।

प्रतिकात्मक फोटो 

महासचिव रवि शंकर धाभाई ने बताया कि सभी अभिभावकों से अनुरोध एवं सुझाव है कि अपने बच्चों को गलियों में सड़क इत्यादि पर जोखिम भरा होने के कारण नहीं खेलने दें | रोड पर किसी भी वाहन से दुर्घटना या हादसा हो सकता है ।

सेक्टरवासियों से  निवेदन किया कि बच्चों को सेक्टर 4 के आपके निवास के नजदीक ही सार्वजनिक पार्कों शिव हनुमान मंदिर पार्क, पशुराम पार्क, कृष्णा पार्क, राधा गोविंद मंदिर स्थित राधा कृष्ण पार्क में ही खेलने के लिए भेजें |

पार्क एवं गार्डन में बच्चों का खेलना प्रथम मौलिक अधिकार है । इस संबंध में भारत के उच्च न्यायालयों एवं सरकारी विभागों द्वारा बच्चों के गार्डन एवं पार्क में खेलने के लिए आदेश प्रदान किया हुआ है  । बच्चों के सार्वजनिक सड़कों पर खेलने से यातायात के सुगम आवागमन में रुकावट, असुविधा एवं दिक्कत आती है । गत वर्षों में बच्चों के खेलने के कारण दुर्घटना घटित हो चुकी है इसलिए समय रहते ही यह फैसला समिति के अधिकारियों ने विचार विमर्श कर बच्चों के हितों को मध्य नजर तय किया गया है ।

बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी सरकारी सार्वजनिक पार्क में  खेलने से मना करता है तो समिति के पदाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से मौखिक या लिखित में सूचित करें जिससे उनके खिलाफ समिति द्वारा नामजद पुलिस रिपोर्ट एवं कानूनी कार्रवाई की जा सके ।  क्योंकि सार्वजनिक पार्क किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह की निजी संपत्ति नही है और उसकी सार संभाल जयपुर नगर निगम के तहत आती है |  यह सरकारी विभाग की जिम्मेदारी है ।  कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समहू अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए यह बहाना नही ले कि पार्क को हम सार संभाल करते है | 

समिति अध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल ने बताया कि समिति कतई नही चाहती कि किसी व्यक्ति या व्यक्ति के समूह को  कानूनी कार्रवाई हो और समिति के पदाधिकारियों को मजबूर नही करें की इस प्रकार का कृत्य हमारे द्वारा किसी भी सेक्टरवासी के खिलाफ हो।  अनुरोध है कि बच्चों को पार्क में खेलने से मना नही करे उनका स्वागत करें वो अपने परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है । पार्क में बच्चों को खेलने से मना करने पर उस व्यक्ति या व्यक्तियों के नाम नागरिक विकास समिति को सूचित करें हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इनके खिलाफ सख्त पुलिस एवम कानूनी कार्रवाई हम करवाएंगे । 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments