13 साल के बेटे ने बाप को धमकाया "तेरी गर्लफ्रेंड को जानता हूं"

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में 13 साल के बच्चे ने अपने ही माता-पिता को साइबर अटैक से डरा दिया। 8वीं के स्टूडेंट्स ने मां-बाप के फोन पर हैंकिंग एप इंस्टॉल कर उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए। साइबर सेल से शिकायत पर झूठ की पोल खुलते देखकर कई कहानियां भी रच डालीं।

हैकर्स के म्यूजिक सुनाकर हिप्नोटाइज करने से लेकर घर में जासूसी के लिए जगह-जगह चिप लगाने और अपने ही पिता को वाट्सऐप पर गाली-गलौज कर धमकाने में भी कसर नहीं छोड़ी। पिता को बोला- तुम्हारी गर्लफ्रेंड को जानता हूं। कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हालांकि साइबर एक्सपर्ट के काउंसिलिंग करने पर बच्चे ने सब कुछ खुद करने की बात मान ली।

साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि 13 मई को हरमाड़ा थाने में एक व्यक्ति ने मोबाइल और फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत दी। शिकायत के बाद ही पीड़ित को वॉट्सऐप मैसेज में धमकियां मिलने लगी। हैकर्स बताकर धमकी देने वाले ने मैसेज किया। थाने में शिकायत से क्या होगा। तेरे घर से लेकर हर जगह तक मेरा नेटवर्क है।

बच्चे पर शक जताया तो परिजनों ने ही किया मना
पीड़ित ने तुरंत साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी से मदद मांगी। फेसबुक अकाउंट पर गंदी पोस्ट व कमेंट करने वाले मोबाइल की IP एड्रेस को ट्रेस किया। जिसमें पता चला कि फेसबुक अकाउंट हैक नहीं हुआ है, बल्कि घर के ही एक मोबाइल से मैसेज पोस्ट किया गया था। वह मोबाइल अंकल का निकला, जिसे 8वीं क्लास में पढ़ने वाला उसका 13 साल का बेटा यूज करता था। साइबर एक्सपर्ट ने बच्चे पर शक जाहिर किया। लेकिन परिजनों ने कहा कि बच्चा कर ही नहीं सकता, ये हैकर्स का खेल है।

घर में लगा दिए जगह-जगह गैजेट
घर में बातचीत के दौरान बच्चे को पता चला कि मामला खुल सकता है। बचने के लिए ईयरफोन, रिमोट, गैजेट के टुकड़े वायर के साथ अपने ही घर में जगह-जगह लगा दिए। घर में गैजेट लगे मिलने पर परिवार बुरी तरह डर गया। साइबर एक्सपर्ट को तुरंत घर में गैजेट लगे होने के बारे में बताया। एक्सपर्ट ने परिवार से बच्चे की हरकतों पर ध्यान रखने की कहा। घर में कई जगह लगे गैजेट को बच्चे के खोजकर बताने पर परिजनों को भी शक हो गया।

मैसेज कर पिता को गाली-गलौज
पकड़े जाने के डर से बच्चे ने अपने ही पिता को खुद यूज करने वाले मोबाइल से वॉट्सऐप मैसेज भेजकर धमकाया। गाली-गलौज कर पिता से कहा कि क्राइम ब्रांच तक उसको पकड़ नहीं सकती। इस दौरान पिता जब भी बेटे का मोबाइल देखता तो वह टेबल पर ही रखा मिलता। जिसे देखकर बच्चे से शक हटकर दोबारा हैकर्स पर चला गया। वह सोचने लगे मोबाइल टेबल पर रखा है। बेटा नहीं हैकर्स ही उसको मैसेज कर रहा है।

पकड़ा गया तो रच दी झूठी कहानी
बच्चे से सख्ती से पूछा गया तो उसने झूठी कहानी रच डाली। बोला- गेम खेलते समय हैकर्स ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा था। लिंक में परिवार की डिटेल के साथ OTP शेयर किया। इंटरनेट कॉलिंग कर मम्मी-पापा को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद एक म्यूजिक सुनाया, जिसे सुनकर वह हिप्नौटाइज हो गया। उसके बाद उसके कहे अनुसार ही करने लगा। साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी के काउंसिलिंग करने पर बच्चे ने खुद यह सब करना बताया। उसको लग रहा था कि उसे तो कोई भी पकड़ नहीं सकता। उसे इंटरनेट पर प्रैंक वीडियो को देखकर खुद ऐसा ही करने का आइडिया आया था।

बच्चे ट्रेंडिंग वीडियो के शिकार, अनलिमिटेड नेट से मिल रही मदद
साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि इंटरनेट पर अनलिमिटेड एक्सेस मिल रहा है। किसी भी चीज को सर्च करते ही उसके वीडियो तक मिल जाते है। जिससे बच्चे ट्रेंडिंग वीडियो का शिकार हो रहे है। बच्चों के हाथ में लगे एंड्रॉयड मोबाइल पर वह क्या देख रहे हैं, क्या कर रहे हैं, परिजन भी ध्यान नहीं रख पाते। बच्चे की गतिविधियों में बदलाव भी परिजन महसूस कर लें तो उन्हें बचाया जा सकता है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments