दिनदहाड़े स्टे शुदा जमीन पर कब्जा करने आए लोगों ने किया प्राण घातक हमला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

खोराश्यामदास / जयपुर (संस्कार सृजन) आमेर तहसील के खोरा श्यामदास,बदनपुरा,मालियों की ढाणी स्थित स्टेशुदा जमीन पर कब्जा करने आए अज्ञात लोगों ने उपस्थित लोगों पर पिस्टल से प्राणघातक हमला किया और मारपीट की | हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो पिस्टल और एक कार मौके पर ही छोड़कर हमलावर भाग गए |

मौके का जायजा लेते हुए एसीपी

मौके पर मौजूद पीड़ित बाबूलाल सैनी ने बताया कि आज सुबह 11 बजे के आसपास 20- 25 महिला और पुरुष 4 गाड़ियों में आए, आते ही मुझसे गाली गलौज और मारपीट करने लगे | मेरे चिल्लाने पर मेरे परिवार के लोग बाहर आ गए और बीच बचाव किया |

हमलावरों की पिस्टल जिसे छोड़कर भागे 
उन्होंने हमें धमकाया कि हमें सुरेश सिंह और सपना मेला ने भेजा है, इस जमीन पर हम कब्जा करके रहेंगे | उन्होंने मारने के लिए पिस्टल से फायरिंग करने की भी कोशिश की, परंतु मारपीट व हाथापाई से पिस्टल गिरकर हमारे पास रह गई | आसपास के लोगों के आने से हमलावर मौके पर एक गाड़ी आरजे 45 सीएच 8485 मौके पर ही छोड़ कर चले गए |
हमलावरों की गाड़ी जिसे छोड़कर भागे 

सूचना पर चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण और दौलतपुरा थानाधिकारी रामेश्वर लाल खोखर मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया | एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने दौलतपुरा थानाधिकारी रामेश्वर लाल खोखर को मौके पर मौजूद कार को और पिस्टल को जब्त कर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए |

एसीपी ने बताया कि स्टेशुदा ज़मीन पर कब्ज़ा करना गलत है | दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी | खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने गए हुए थे |

यह है मामला :-

पीड़ित बाबूलाल सैनी ने बताया कि हम 7 भाई - बहन हैं | हमारे करीब 16 बीघा जमीन श्यामलाती की है जिनमें से बड़े भाई कजोड़ मल सैनी ने 5 बहनों का बिना त्याग पत्र करवाए 7वें हिस्से के बजाय 8 बीघा जमीन बेचान कर दी है, जिसको लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है और कोर्ट का स्टे भी दिया हुआ है | विडियो से देखें पूरी खबर ....!!!

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments