कवि कृष्ण कुमार सैनी ने अपने जीवन का तीसरा रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा (संस्कार सृजन) मनुष्य जीवन भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ उपहार है। यह भी एक शाश्वत सत्य है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है। मनुष्य शरीर नश्वर व क्षणभंगुर है। इस नश्वर मानव शरीर से दिया हुआ रक्त अगर किसी व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में उजियारा लेकर आता है तो इससे बड़ा पुण्य और परोपकार की बात क्या हो सकती है?

श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय,दौसा में भर्ती सीताराम मीना पुत्र गोपीलाल मीना, ग्राम मटवास, दौसा के निवासी, उम्र 39 वर्ष जो कि गुर्दे की गंभीर बिमारी से पीड़ित थे। उनके लिए अपने जीवन का तीसरा रक्तदान करने के बाद कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि मेरे पास रक्त की माँग के लिए रोज अलग अलग लोगों के फोन आते है। मैं जहां तक सम्भव हो सके ,उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करता हूँ। 

इन दिनों सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर नहीं लगने से ब्लड की कमी हो रही है।  अतः जहां तक हो सभी स्वस्थ नागरिकों को रक्तदान करना चाहिए कयोंकि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में तमाम तरक्की के बावजूद रक्त को किसी लैब, फैक्टरी या संस्थान में तैयार नहीं किया जा सकता है और न ही मनुष्य को जानवर का खून दिया जा सकता है। रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं, जो गलत है। अपने जानकारों के लिए तो हर कोई रक्तदान कर सकता है लेकिन मैं अनजान व्यक्ति के लिए रक्तदान कर खुशी महसूस करता हुँ।  साथ ही प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से अपील करता हूँ कि रक्तदान जरूर करें। अगर-मगर, किंतु-परंतु कहना छोड़िए। और रक्तदान कीजिए, जीवनरक्षक बनिए। 'रक्तदान से बढ़कर, कोई बड़ा न दान। जीवनदाता बनकर, बन जाता भगवान।।' 

माँ सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम के संस्थापक रक्तदाता रामकेश मीना ने बताया कि रक्तदान हमें अपनी जीवन शैली में शामिल कर लेना चाहिए। किसी की जान बचाने से बड़ा पुन्य कोई नहीं हो सकता। दौसा की रसोई के सहयोगी फार्मासिस्ट कपिल सिंह चौहान ने कहा कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो,  तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। इससे कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती है। इस दौरान हरिमोहन सैनी, रामकेश सैनी आदि भी उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments