ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौमूं संगठन के चुनाव को लेकर मीटिंग का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौमूं पूर्व एवं पश्चिम के सानिध्य में संगठन के चुनाव को मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें एआईसीसी से डीआरओ लोकेश जिंदल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से बीआरओ नरेश चौधरी और आरपी मीणा ने भाग लिया | 

मीटिंग का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में होने के बावजूद पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने एक अलग से मीटिंग आयोजित की जो संगठन के हित में नहीं है और भगवान सहाय सैनी की इस हठधर्मिता का चौमूं में कांग्रेस पार्टी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है  |

विशेषज्ञ बताते हैं की पूर्व विधायक द्वारा इस तरह की गतिविधियों से पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी है जिसमें संगठन अलग दिखाई दे रहा है और पूर्व विधायक अलग-थलग पड़ चुके हैं | एक तरफ जहां मीटिंग में पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक के अध्यक्ष,  नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष,जिला कांग्रेस के पदाधिकारी गण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, पूर्व प्रधान, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष,पंचायत समिति सदस्यगण ,नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित नगर पालिका के पार्षद गण, विभिन्न पंचायतों के सरपंच, कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी गण, जमीन से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे तो वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक और नगर पालिका के चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी केवल मात्र कुछ पार्षदों सहित अपने समाज के कुछ लोगों को एकत्र कर मीटिंग करते नजर आए |

जानकार बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीआरओ और डीआरओ को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सानिध्य में मीटिंग करने के लिए निर्देशित किया था,परंतु पूर्व विधायक ने अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए उन्हें बाध्य किया और एक अलग से मीटिंग आयोजित की | इसके बावजूद  डीआरओ और बीआरओ ने ब्लॉक की मीटिंग में जाकर चौमूं में कांग्रेस का सामंजस्य बैठाने का सफल प्रयास किया | पदाधिकारियों ने खुलकर भरी मीटिंग में पूर्व विधायक और उनके पुत्र नगरपालिका के अध्यक्ष की कारगुजारियों के बारे में जानकारी दी और खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए | यदि यही ढर्रा चलता रहा तो चौमूं में जिस किसी व्यक्ति को भी भविष्य में कांग्रेस पार्टी विधायक का प्रत्याशी बनाएगी उसके लिए राह आसान नहीं रहेगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments