उम्मेदसिंह गोठवाल होंगे ' साथी सम्मान' 2022 से सम्मानित

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार सृजन) हिन्दी साहित्य संसद,चूरू द्वारा स्व. रामावतार साथी परिवार के सौजन्य से प्रदान किया जाने वाला 'साथी सम्मान' इस वर्ष  उम्मेद गोठवाल, साहित्यकार चूरू को प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

पिछले वर्ष यह सम्मान सुरेन्द्र डी सोनी, चूरू को प्रदान किया गया था, लेकिन कोरोना काल की विपदा के कारण प्रशासन द्वारा लगायी गई पाबंदियों के कारण समारोह का आयोजन सम्भव नहीं हो पाया | 22 मई को संस्था और साथी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शहर के हृदय स्थल ' नगरश्री',चूरू में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान प्रदान किया जायेगा।

चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के पहाड़सर गांव में जन्मे गोठवाल हिन्दी में परास्नातक हैं और वर्तमान में कालेज शिक्षा राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। स्कूली समय से ही आपका सृजन से जुड़ाव रहा है। आपने लोकधर्मी कवि विजेन्द्र पर केन्द्रित पुस्तक ' बूंद तुम ठहरी रहो ' का सम्पादन किया है। लक्ष्मण गायकवाड़ की मराठी आत्मकथा का साहित्य अकादमी, दिल्ली के लिए ' उच्चको ' नाम से राजस्थानी भाषा में अनुवाद करने के साथ ही आपने राजस्थानी में पहले मौलिक दलित काव्य संग्रह 'पेपलो चमार' का लेखन भी किया है। जिसका वाणी प्रकाशन,दिल्ली द्वारा हिन्दी में प्रकाशन किया जा चुका है। आपने राजस्थानी में पहली दलित आत्मकथा 'च मानी चमार' का लेखन करने के साथ-साथ हिन्दी भाषा में डायरी शैली में मौलिक कृति 'ठहरी हुई तारीख़ें' का भी सृजन किया है।

रिपोर्ट :- राजेंद्र सिंह 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments