जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चूरू (संस्कार सृजन) घोड़ी चढ़ने से पहले दो दुल्हों ने ऐसा काम कर दिया जिसकी सभी मिसाल दे रहे हैं | जिसने भी इनको देखा सभी ने इनके कार्य की तारीफ की | जानकारी के लिए आपको बता दें की ढाणी तंवरान के रविन्द्र सिंह और करण सिंह ने घोड़ी चढ़ने से पूर्व रक्तदान कर सभी को रक्तदान करने का संदेश दिया।
मौका था पं.दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर स्वेच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का। महर्षि सुश्रुत की मूर्ति का अनावरण उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व प्राचार्य महेश मोहन पुकार ने किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आप लोगों द्वारा दिया गया रक्त किसी भी इंसान को बचा सकता है। इसलिए प्रत्येक मानव को अपने जीवन मे रक्तदान करना चाहिए। यह एक महादान है। आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर जो रक्तदान किया गया है उसके लिये वो सभी का आभार व्यक्त करते हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इस अवसर पर अलग-अलग सेवा कार्य करके उपनेता प्रतिपक्ष का जन्मदिन उत्साह से मनाया। कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना है कि मेरे जन्मदिन से 7 दिन पहले से ही सेवा कार्य करना शुरु कर दिया था। उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान किया है,। इसको कभी भी मेरा परिवार इस कार्य को कभी भुला नहीं सकता है। रक्तदाताओ ने रक्त देकर खून का रिश्ता बना लिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने के लिए हमारे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। इस अवसर पर प्रधान दीपचंद राहड़ की ओर से उनकी माता की स्मृति में मैस में एक वाटर कूलर का लोकार्पण उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया। मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सा शास्त्र के आद्य महर्षि शुश्रुत की मूर्ति का अनावरण भी किया इस दौरान विद्यार्थियों ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया।
मेडिकल कालेज में शिविर में चूरू की भरतिया अस्पताल की 3 टीम डॉ रवि अग्रवाल के नेतृत्व में 1 टीम, जयपुर की गुरुकुल की 5 टीम ने रक्तदान करवाया। शिविर में रक्तदाताओं को शेरू गोयनका, महेन्द्र राजगढ़िया, विक्रम कोटवाद, महेश गोयनका ने फल वितरित किये वही शिविर में एच आर ज्वेलर्स के नागरमल गुरी ने जूस पिलाया व संजय सोनी ने फ्रूटी औऱ बिस्किट वितरित किया। शिविर में अलाऊद्दीन खान की पुत्री निशा खान ने प्रथम बार रक्तदान किया।
शिविर में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ,ओम सारस्वत, प्रधान दीपचंद राहड़, संतोष मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, पूर्व सभापति विजय शर्मा, फतेहचंद सोती, चंद्राराम गुरी, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता विमला गढ़वाल, गौरीशंकर मंडावेवाला, बसंत शर्मा, विक्रम कोटवाद, जिलाउपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, महावीर पुनिया ,हेमसिंह शेखावत, सुरेश प्रजापत एस सी मौर्चा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया जिला महामंत्री नरेंद्र काछवाल भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, राकेश शर्मा , मनोज शर्मा भाणेज व भवर गुज्जर,सुरेंद्र बावलिया,महेंद्र चौबे, महेंद्र शर्मा, रविकांत शर्मा,,हरीश पारीक, आदिल खान कपिल रक्षक,रजत शर्मा ,मुकुल,प्रशांत ,कमल सैनी,,दीनदयाल खारड़िया धर्मेंद्र बागड़ी राजेन्द्र सैनी,मुकेश प्रजापत, संजय सोनी,पवन गुर्जर ,अनुराग शर्मा,नारायण बेनीवाल,विकाश ढाका, आबिद , अख्तर खान,प्रभा धंधवत,गोपाल बालान,अजीत मेघवाल सीपी शर्मा, सुनींल खटीक,प्रकाश नायक,गोगराज सैनी,सुनींल टकनेट ,राजेश माटोलिया, रमेश शर्मा,सुरेश मिश्रा, राकेश दाधीच,ममता जोशी,भगीरथ सैनी, ताराचंद सैनी,मनोज सैनी, किशन बेरवाल, रवि आर्य, कमल रामसरा, लखेंद्र दांदू, दिनेश शर्मा, चुन्नीलाल गुरी, दौलत तंवर, नरेन्द्र काछवाल, श्री राम पीपलवा,जे पी प्रजापत,नीरज जांगिड खीव सिंह जोड़ी, जंगशेर खान, राजीव शर्मा, सी पी खत्री, कैलाश शर्मा भरत चारण, किशन आसेरी,गजानन्द घनस्याम अलवारिया धर्मेंद्र श्योराण,ओम सिंह,राकेश ओझा संपत सिंह कृष्ण कुमार महर्षि,राजेन्द्र शरनोट मैनपाल, मनोज राहड़,नन्दू मोजसिया हरिराम चोपड़ा,सत्तार खान,,, विजय शर्मा, लोकेश चंद्र प्रकाश सहारण, सैनी, जुगल पांडे कपिल चंदेल आदि ने शिविर में आयोजकीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया । राशन एसोसिएशन की ओर से उपनेता प्रतिपक्ष का अद्यक्ष सरवर खान के नेतृत्व में स्वागत किया व रक्तदान किया। शाम 5 बजे तक 2973 यूनिट ब्लड एकत्रित किया जा चुका था और समाचार छपने तक रक्तदान जारी था। इसमें कुल 9 टीमो के 80 मेडिकल सदस्यों ने इस कार्य को पूर्ण किया। जिसमें भरतिया हॉस्पिटल,राजस्थान ब्लड बैंक, गुरुकुल स्वास्थ्य ब्लड बैंक जयपुर की टीमें लगी हुई थी। इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने विधायक विकास कोष से चूरू ब्लड बैंक की स्टोरेज बढ़ाकर 2000 करने के लिए के लिए बजट देने की घोषणा की।
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments