नशीला पदार्थ पिलाकर परिचित युवकों ने 17 साल की लड़की से किया गैंगरेप

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में नशीला पदार्थ पिलाकर एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसके साथ दरिंदगी का वीडियो भी बनाया। चाकसू थाना पुलिस ने पोक्सो और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चाकसू की रहने वाली 17 साल की लड़की ने अपनी मां के साथ गुरुवार शाम थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मित्रपुरा बौली निवासी कमलेश बैरवा और गोविन्दपुरा सांगानेर निवासी पप्पू बैरवा ने उसके साथ गैंगरेप किया है। कमलेश और पप्पू उसके परिचित है। काफी दिनों से दोनों उसको कॉल करने के साथ पीछा भी कर रहे थे। 12 नवम्बर 2021 को वह घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसे दोनों आरोपियों ने रोक लिया। दोनों उससे बातचीत करने लगे। उनके हाथ में लगा पेय पदार्थ पीने को ऑफर किया।

नशीला पदार्थ मिला होने के कारण बेहोशी छाने लगी। दोनों आरोपी उसे पास ही एक खेत में ले गए। जहां उसके साथ बारी-बार से रेप किया। दरिंदगी करते समय आरोपियों ने उसके फोटो और वीडियो भी अपने मोबाइल से बना लिए। अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। परेशान होकर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments