स्व.रघुनाथ बराला की तृतीय पुण्यतिथि पर 153 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं के राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रघुनाथ बराला की तृतीय पुण्यतिथि पर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया |

बराला अस्पताल के निदेशक डॉ.ग्यारसी लाल बराला,डॉ बाबू लाल बराला,डॉ. श्रवण बराला,डॉ.हनुमान बराला एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों व क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने चेयरमैन स्वर्गीय रघुनाथ बराला के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया | 

इस अवसर पर डॉ.ग्यारसी लाल बराला,डॉ बाबू लाल बराला ने बताया कि पिताजी मेहनती,कठोर परिश्रम में विश्वास करते थे और अंधविश्वास,पाखण्डवाद के खिलाफ थे | डॉ बाबू लाल बराला ने बताया कि अंधविश्वास,पाखण्डवाद से दूर रहकर कठोर मेहनत में ही सफलता’ छिपी है | इन्ही आदर्शों कि बदोलत आज चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता हासिल कि है |

डॉ श्रवण बराला ने अपने पिताजी कि जीवनी पर प्रकाश डाला, शिविर में 153 रक्तदाताओं ने रक्तदान करते हुए स्वर्गीय श्री रघुनाथ जी बराला को श्रद्धांजलि दी | इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया | शिविर में पधारे हुए गणमान्य लोगों के हाथो रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर में सम्मान किया गया | डॉ हनुमान बराला ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया |

इस अवसर पर डॉ ललित गर्ग,डॉ.राहुल भूकर, डॉ. गंभीर सिंह,डॉ. पूरण सैनी,डॉ.मुकेश कुलदीप, डॉ.हरफूल चौधरी ,डॉ.रश्मि बिस्सा, डॉ.चिराग,डॉ. लखपत यादव,डॉ.कपिल देव शर्मा,डॉ. विपिन बराला, डॉ.अमित बराला, डॉ. शिखा मील. डॉ.दीपिका बराला, गोपाल गुलिया,गणपत निठारवाल,ओमप्रकाश देवंदा,हरदेव चोपड़ा,भंवर हरसोलिया,कजोड गोरा,मांगीलाल बराला ,सुरेश सेरावत,रामस्वरूप नासना,लाला जी सामोता,लालचन्द झांझडा,भावना बराला ,मंजू चौधरी, दीपक चौधरी,शंकर लाल यादव,राजू लील,राजेश चौधरी व अन्य गणमान्य उपस्थित हुए |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments