जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं नगरपालिका में आज विधानसभा चौमूं में कार्यरत बूथ लेवल अधिकारियों की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें मौजूद बी एल ओ द्वारा सर्वसम्मति से संजय यादव को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
अध्यक्ष द्वारा 15 सदस्य कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें संगठन उपाध्यक्ष के पद पर भागचंद पिंगोलिया, कोषाध्यक्ष पद पर वैभव कुमार जैन ,संगठन मंत्री उमाशंकर शर्मा ,कांतिलाल झींगोंनिया, महामंत्री रिचपाल चौधरी तथा मनीष कुमार पींगोलिया, अतिरिक्त महामंत्री मनोज कुमार सैनी ,संगठन प्रचार मंत्री तेज प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल जाखड़, प्रवक्ता रामचंद्र निर्वाण तथा अजय कुमार पारीक, संगठन सलाहकार हनुमान सहाय बुटोलिया व मदनलाल शेरावत को बनाया गया । संघ संरक्षक अमित योगी व सीताराम नारोलिया को बनाया गया । नवनिर्मित कार्यकारिणी का बीएलओ द्वारा फूल मालाए पहनाकर अभिनंदन किया गया।
बीएलओ ने किया गैर शैक्षणिक कार्यों का विरोध :-
इस दौरान मीटिंग में मौजूद सभी बीएलओ द्वारा सर्वसम्मति से कहा गया कि हम निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी कार्य ही करेंगे इसके अलावा अन्य कार्यों में बीएलओ की ड्यूटीया लगा दी जाती है, जिससे शिक्षक का एक मूल कार्य शिक्षण करवाना होता है, वह प्रभावित होता है। वर्तमान में ऑपरेशन संबल अभियान के तहत बीएलओ की ड्यूटिया लगा दी गई है जिससे बोर्ड परीक्षा कार्य तथा शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है |
सरकारी आदेशों के मकड़जाल में उलझ कर रह गया है बी एल ओ :-
जहां एक और बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्य करना होता है, वहीं दूसरी ओर बीएलओ को कॉविड काल में राशन वितरण संबंधी कार्य, वैक्सीनेशन कार्य तथा अन्य कई प्रकार के कार्य करवाए गए थे। वर्तमान में ऑपरेशन संबल अभियान में भी इनकी ड्यूटी लगा दी गई है जो अव्यवहारिक है। बीएलओ अपने पद स्थापन स्थान से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर बी एल ओ पद पर कार्यरत है । उनके लिए स्कूल समय से पूर्व या स्कूल समय के पश्चात डोर टू डोर सर्वे करना टेढ़ी खीर है। बीएलओ स्कूल का शैक्षणिक कार्य नहीं करें या फिर ऑपरेशन संबल अभियान में कार्य निर्धारित समय मे नहीं कर पाए तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की आशंका के मानसिक तनाव गुजर रहा है। सरकारी आदेशों के मकड़जाल में फंसा जा रहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी बी एल ओ के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कलेक्टर जयपुर के नाम उपखण्ड अधिकारी चौमूं को लिखित में भी ज्ञापन दिया गया था। बीएलओ की एक सूत्री मांग है कि हमे निर्वाचन विभाग के कार्यो के अलावा किसी अन्य कार्यो में नही लगाया जाए।मीटिंग में चौमूं विधानसभा क्षेत्र के सौ से ज्यादा बूथ लेवल ऑफिसर मौजूद रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments