मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सीकर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के प्रशिक्षण केंद्र हंसनला बालाजी धाम (गुहाला) पर जयपुर मण्डल स्तरीय 7 दिवस आवासीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स एवं यूनिट लीडर एडवांस कोर्स प्रशिक्षण के तृतीय दिवस को शिविर संभागियो को प्रशिक्षक दल द्वारा दिशा ज्ञान के साथ कम्पास के संबंध में जानकारी देते हुए सैन्यकर्मियों को पड़ने वाली आवश्यकता व महत्व के बारें में भी बताया गया।
स्काउट बेसिक कोर्स के शिविर संचालक पुरुषोत्तम सोनी व एडवांस कोर्स के शिविर संचालक गिरधारीलाल डावर के नेतृत्व में सफल संचालन किया जा रहा है। लगभग 20 वर्षों से प्रशिक्षण केंद्र हंसनला में समय समय पर स्काउट-गाइड के विभिन्न शिविरों आयोजन किया जाता रहा है। यहाँ शिविर स्थल पर एक बड़ा हाल, छः पक्की हट (झोपड़ी) मेस एवं गाइड भवन, सेनेटरी ब्लॉक के साथ पानी के बड़े दो टैंक बने हुए हैं। यहाँ पर मौसम की विषम परिस्थितियों में भी शिविर का सफल संचालन किया जा सकता है।
शिविर में हरफूलसिंह मीणा द्वारा कम्पास व दिशा ज्ञान, संजय कुमावत द्वारा प्राथमिक सहायता, पुरुषोत्तम सोनी स्काउट का प्रगतिशील प्रशिक्षण एवं गिरधारीलाल डावर ने टोली विधि, हेमराज कुमावत द्वारा स्काउट साहित्य की विस्तृत जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने शिविर का औचक अवलोकन किया और प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट्स जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है। जिसमें पहल और नेतृत्व विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों। इससे आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है। स्काउटस की सेवाओं से हर कार्य को सफल बनाया जा सकता है। साथ ही स्काउट पदाधिकारियों को प्रशिक्षण केंद्र के विकास में भामाशाहों द्वारा निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
प्रशिक्षण शिविर पर स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स व एडवांस कोर्स में अलवर, दौसा,भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं सहित जयपुर आदि जिलों के अप्रशिक्षित स्काउट शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी बसंतीलाल सैनी ने जानकारी दी कि शिविर में 50 संभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर शीशपाल सैनी सचिव पाटन, जगदीशप्रसाद शर्मा, दिलीप तिवाड़ी सचिव नीमकाथाना आदि द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments